{"_id":"697142d1512eb65bcb0e8dca","slug":"operation-prahar-launched-in-mohali-as-part-of-the-war-on-gangsters-campaign-mohali-news-c-71-1-mli1010-138293-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: ‘गैंगस्टरों पर वार’ मुहिम के तहत मोहाली में चलाया ऑपरेशन प्रहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: ‘गैंगस्टरों पर वार’ मुहिम के तहत मोहाली में चलाया ऑपरेशन प्रहार
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने राज्य को गैंगस्टर मुक्त बनाने के लिए ‘गैंगस्टरों पर वार’ मुहिम के तहत बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ चलाया है। ऑपरेशन के दूसरे दिन मोहाली समेत कई जिलों में सर्च अभियान चलाया गया।
डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 72 घंटे तक चलने वाले इस विशेष ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के करीब 12 हजार मुलाजिम हिस्सा ले रहे हैं। अब तक 2000 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में कार्रवाई करते हुए 1186 लोगों को राउंडअप किया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान संगठित अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क की कमर तोड़ने के लिए चलाया जा रहा है।
डीजीपी ने बताया कि ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत विदेशों में बैठे करीब 60 गैंगस्टरों से जुड़े सहयोगियों और साथियों के चिन्हित और मैप किए गए ठिकानों पर छापेमारी की गई है। वहीं, पंजाब पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर आम लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिन पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 72 घंटे तक चलने वाले इस विशेष ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के करीब 12 हजार मुलाजिम हिस्सा ले रहे हैं। अब तक 2000 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में कार्रवाई करते हुए 1186 लोगों को राउंडअप किया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान संगठित अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क की कमर तोड़ने के लिए चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीजीपी ने बताया कि ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत विदेशों में बैठे करीब 60 गैंगस्टरों से जुड़े सहयोगियों और साथियों के चिन्हित और मैप किए गए ठिकानों पर छापेमारी की गई है। वहीं, पंजाब पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर आम लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिन पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।