सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Peermuchhala: People are suffering due to waterlogging, dirt and animals

पीरमुच्छला : जलभराव, गंदगी और पशुओं से लोग बेहाल

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
Peermuchhala: People are suffering due to waterlogging, dirt and animals
पीरमुछल्ला। पंचकूला सेक्टर-20 व 21 की डिवाइडिंग से निकलकर जैसे ही लोग पंजाब की सीमा में प्रवेश करते हैं, नजारा एकदम बदल जाता है। यहां जलभराव, सड़कों पर घूमते-बैठे पशु, जगह-जगह कूड़े के ढेर नजर आते हैं। कुछ बड़ी इमारतें अवश्य नजर आती हैं, लेकिन बेहाल व्यवस्था से सब परेशान नजर आते हैं। पंचकूला के साथ सटा पीरमुच्छला का क्षेत्र जीरकपुर शहर का पॉश इलाका माना जाता है। मुख्य द्वार और जगह-जगह पड़ी गंदगी इसको ग्रहण लगाती है। लोगों ने यहां की व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

पंचकूला बैरियर से पीरमुच्छला के मिडटाउन मॉल तक करीब डेढ़ किलोमीटर के सफर में सड़क किनारे खाली जमीन पंचायती है। इसमें बरसाती पानी रुका रहता है। यहां लगे कूड़े के ढेर और पशु लोगों के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं। पशु सड़क बैठ जाते हैं, इससे वाहन चालकों को परेशानी होती है। पार्षदों और लोगों ने सड़क किनारे डिवाइडर पर लोहे के ग्रिल लगाने की मांग की थी ताकि पशु सड़कों पर न आ सकें लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। लोगों की मांग है कि पंचायती जमीन पर पार्क या खेल का मैदान बनाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन






प्रशासन समस्याओं पर ध्यान दे
यहां लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से घर खरीदे हैं। लोगों को सुविधाएं भी नहीं मिल रही है। यहां कोई पार्क नहीं है। कोई खेल का मैदान भी नहीं है। सड़क पर बैठे पशुओं की वजह से पिछले सप्ताह में कई हादसे हो चुके हैं। यहां सड़क किनारे ग्रिल लगाने का टेंडर भी पास है। इसके बाद भी लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है। पंचकूला के मुकाबले पीरमुछल्ला में बहुत सारी सुविधाओं की कमी है। इस तरफ सरकार व प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। - गुरसेवक सिंह पुनिया, निवासी पीरमुछल्ला।





लोगों को सुविधा मिले
यह एरिया पंचकूला से सटा हुआ है। इस कारण लोगों ने यहां घर खरीदे हैं। लोगों को नहीं पता था कि यहां इतनी ज्यादा परेशानियां आ जाएंगी। अब लोग जैसे-तैसे गुजारा कर रहे हैं। इतना टैक्स भरने के बाद भी यदि सुविधा न मिले तो फिर क्या फायदा। नगर परिषद के अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। -राजीव मोहन, निवासी पीरमुछल्ला









हमने पीरमुछल्ला के लिए डंपिंग ग्राउंड बनाया हुआ है। खाली पड़ी जमीन पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया है। लोगों को वहां कूड़ा गिराने से मना भी किया है। कल ही टीम भेजकर चेक कर लेते हैं। हमने सफाई कर्मचारी बढ़ाने की मांग भी की है ताकि काम ज्यादा व जल्दी हो जाए। -राम गोपाल, सेनेटरी इंस्पेक्टर, नगर परिषद जीरकपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed