{"_id":"625567346555f8226e4ba643","slug":"punjab-police-sent-notices-to-delhi-bjp-leaders-tejinder-pal-bagga-and-naveen-jindal","type":"story","status":"publish","title_hn":"बढ़ी मुश्किलें: पंजाब पुलिस ने दिल्ली के भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा और नवीन जिंदल को दोबारा भेजा नोटिस, फिर पेशी के आदेश ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बढ़ी मुश्किलें: पंजाब पुलिस ने दिल्ली के भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा और नवीन जिंदल को दोबारा भेजा नोटिस, फिर पेशी के आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोहाली
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 12 Apr 2022 05:19 PM IST
सार
तेजिंदर पाल सिंह पर फेज-चार स्थित पंजाब स्टेट क्राइम ब्रांच में केस दर्ज हुआ था। वहीं आप समर्थक एडवोकेट गुरभेज सिंह की शिकायत पर आईटी एक्ट समेत सात धाराओं के तहत दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल पर थाना फेज-11 में केस दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
तेजिंदर पाल बग्गा और नवीन जिंदल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा व नवीन कुमार जिंदल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब पुलिस ने दोनों को दूसरी बार मामलों के जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने के नोटिस जारी किए हैं। इस संबंधी उन्हें 41 (1) सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
तेजिंदर पाल सिंह पर फेज-चार स्थित पंजाब स्टेट क्राइम ब्रांच में केस दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने डीएसपी जांच और प्रभारी सीआईए इंचार्ज व एसपी (जांच) की देखरेख में एक समिति गठित की गई है। हालांकि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस मामले में अदालत की शरण ली थी। पुलिस ने अदालत के आदेशों को मानते हुए आरोपी को धारा 41 ए के तहत नोटिस जारी किया था। उन्हें 11 तारीख को 11 बजे मामले के जांच अधिकारी के समक्ष होने के आदेश दिए थे, लेकिन वह पेश नहीं हुए। अब पुलिस ने उन्हें एक और नोटिस जारी किया और 13 अप्रैल को मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह आप समर्थक एडवोकेट गुरभेज सिंह की शिकायत पर आईटी एक्ट समेत सात धाराओं के तहत दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल पर थाना फेज-11 में केस दर्ज किया गया था। मामले के जांच अधिकारी ने उन्हें 11 अप्रैल को 11 बजे पुलिस थाने में पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन वह भी पेश नहीं हुए। अब उन्हें 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेश होने के आदेश दिए गए हैं।