सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Fear of miscreants and animals is keeping people away from Dhakoli Park

Mohali News: शरारती तत्वों और पशुओं के डर से ढकोली के पार्क से दूर हो रहे लोग

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन
Fear of miscreants and animals is keeping people away from Dhakoli Park
विज्ञापन
जीरकपुर। वार्ड-14 ढकोली का पार्क बदहाली का शिकार है। मई 2025 में हलका विधायक ने इसका उद्घाटन किया था लेकिन बिना सुविधाओं के यह पार्क बनने से पहले ही जर्जर नजर आने लगा है। यहां आने वाले लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हैं। नगर परिषद की अनदेखी के चलते पार्क में जगह-जगह उगी झाड़ियां, टूटी बेंचें, जर्जर मुख्य गेट और गंदगी लोगों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है।
Trending Videos

लोगों का कहना है कि विधायक ने आधे-अधूरे पार्क का उद्घाटन तो कर दिया लेकिन पार्षद ने भी सुविधाएं जुटाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया है। वर्तमान में महिलाएं अकेले इस पार्क में आने से डरती हैं। शाम होते ही अंधेरा होने की वजह से अन्य लोग भी पार्क से दूरी बना लेते हैं। इसी तरह सुबह सैर करने आने वाले लोग भी उजाला होने के बाद ही पार्क का रुख करते हैं। लोगों का कहना है कि पार्क शरारती तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। पार्षद भी स्वयं इस बात को स्वीकार करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन



जहरीले जीव पल रहे हैं
पार्क की घास लंबे समय से नहीं काटी गई है। इससे यहां कई बार जहरीले जानवर दिखने की शिकायतें भी सामने आई हैं। घास-फूस और झाड़ियों के कारण बच्चों और बुजुर्गों के लिए पार्क में घूमना असुरक्षित हो गया है। -मंगलेश्वर प्रसाद, स्थानीय निवासी


गंदगी फैलाते हैं जानवर
शाम के समय पार्क में आवारा कुत्तों और पशुओं का खतरा बढ़ जाता है, जो जगह-जगह गंदगी फैला देते हैं। इस कारण यहां पर सैर करने की जगह ही नहीं बचती। -जयपाल सैनी, स्थानीय निवासी


महिलाएं नहीं हैं सुरक्षित
लाइट की व्यवस्था न होने से महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। रात होते ही पार्क में अंधेरा छा जाता है। इससे महिलाओं को सैर करने में काफी दिक्कत होती है। -अनिल शर्मा, स्थानीय निवासी।


पानी लाते हैं साथ
पार्क में पीने के पानी की सुविधा न होने से लोगों को बोतलें अपनी साथ लानी पड़ती हैं। लंबे समय से इस पार्क में कोई माली भी नियुक्त नहीं किया गया है। इस कारण इसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। -रघुवीर सिंह नेगी, स्थानीय निवासी


नप व्यवस्थाएं उपलब्ध कराए
शरारती तत्वों ने अंधेरा होने के कारण यहां एक महिला से भी छेड़छाड़ की थी। नगर परिषद को तत्काल लाइट, पानी और सफाई की उचित व्यवस्था करने चाहिए। - हरजीत मिंटा, पार्षद, वार्ड-14


पार्क के रखरखाव के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। जल्द ही सभी काम पूरे कर दिए जाएंगे और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी और सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी। - ईशान कुमार, जेई, नगर परिषद, जीरकपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed