{"_id":"69235b27b927c37335058658","slug":"in-harmilap-nagar-the-road-itself-has-been-turned-into-a-parking-lot-causing-traffic-jams-mohali-news-c-71-1-mli1016-135994-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: हरमिलाप नगर में रास्ते को ही बना दिया पार्किंग, लगता है जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: हरमिलाप नगर में रास्ते को ही बना दिया पार्किंग, लगता है जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। हरमिलाप नगर रेलवे फाटक से लेकर हरमिलाप नगर फेज एक की मार्केट तक रास्ते भर में फॉर व्हीलर वाहन खड़े रहते हैं। यह कोई एक दिन का मामला नहीं है। रेलवे लाइन की तरफ बनी दीवार के किनारे करीब 25 से 30 कारें रोज खड़ी होती हैं। इस दो सौ से ढाई सौ मीटर की दूरी में उस वक्त जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, जब ट्रेन आने के वक्त फाटक बंद किया जाता है। फाटक खुलते ही यहां से दो पहिया से लेकर चार पहिया तक के वाहन एक साथ गुजरते हैं।
इससे यहां सामने से आने वाले वाहनों को बचाने के लिए जगह ही नहीं मिल पाती है। राहगीर दिलशाद ने नाराजगी जताकर कहा कि यहां से रोज का आना-जाना है। करीब दो साल से हरमिलाप नगर के रास्ते से दफ्तर जाता हूं। यहां से जब भी ट्रेन गुजरती है, उसके बाद जाम लगता ही है। लोगों ने गाड़ियां तो ले लीं है, लेकिन उनको खड़े करने के लिए घर में जगह नहीं है। करीब 25 से 30 गाड़ियां रोड पर ही खड़ी रहती हैं। स्थानीय लोगों ने रास्ते पर अवैध कब्जा कर रखा है, जो कि कानून गलत है। एमसी को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रशासन सख्त कार्रवाई करे
राहगीर यहां जाम में फंस जाते हैं। स्थानीय लोगों को सोचना चाहिए की रास्ते में अपने वाहन खड़ा करना ठीक नहीं है। कोई नया नियम लागू हो गया है, जो कि आधे रास्ते पर कब्जा कर लिया है। प्रशासन को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जो रास्ते में परमानेंट वाहन खड़े करते हैं। -कैलाश सिंह
रास्ते पर वाहन खड़ा करना ठीक नहीं
लोगों को किसी दूसरे की परेशानी या असुविधा का कोई ध्यान ही नहीं है। उनको बस अपने से मतलब है। घरों में जगह नहीं है तो रास्तों पर ही अपने वाहन खड़े करने लग गए हैं। यहां आमने-सामने से दो चार पहिया वाहन आ जाते हैं तो निकलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन उनको इस बात की कोई चिंता नहीं है। - उदय लाठर
प्रशासन नहीं करता कार्रवाई
रास्तों पर अतिक्रमण की स्थिति सीधे तौर पर प्रशासन की कमजोर दर्शाती है। अगर प्रशासन चाहे तो कोई भी रास्ते में वाहन नहीं खड़ा कर सकता है, लेकिन प्रशासन कभी अपनी नींद से जागेगा नहीं और लोग परेशान होते रहेंगे। इस देश में आम आदमी की सुनने वाला कोई है ही नहीं। - रतन सिंह
वाहन पार्किंग में लगाएं
एमसी को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जो रास्ते में परमानेंट अपने वाहन खड़े करते हैं। अगर घर में जगह नहीं तो पार्किंग में वाहन खड़ा करें। रास्ता आम जनता के निकलने के लिए होता है न कि वाहन खड़े करने के लिए। जो लोग यहां अपने वाहन खड़े करते हैं उनको सोचना चाहिए। क्या उनको अच्छा लगता है राहगीरों को हर दिन यहां जाम में फंसे देखकर। - विक्रम कालजा
हमारे पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। अगर ऐसा है तो रास्ते से परमानेंट खड़े होने वाली गाड़ियां हटवाई जाएंगी। ताकि किसी भी राहगीर को परेशानी न हो और जाम से निजात मिले। परमिंदर भट्टी, ईओ नगर परिषद जीरकपुर
Trending Videos
इससे यहां सामने से आने वाले वाहनों को बचाने के लिए जगह ही नहीं मिल पाती है। राहगीर दिलशाद ने नाराजगी जताकर कहा कि यहां से रोज का आना-जाना है। करीब दो साल से हरमिलाप नगर के रास्ते से दफ्तर जाता हूं। यहां से जब भी ट्रेन गुजरती है, उसके बाद जाम लगता ही है। लोगों ने गाड़ियां तो ले लीं है, लेकिन उनको खड़े करने के लिए घर में जगह नहीं है। करीब 25 से 30 गाड़ियां रोड पर ही खड़ी रहती हैं। स्थानीय लोगों ने रास्ते पर अवैध कब्जा कर रखा है, जो कि कानून गलत है। एमसी को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन सख्त कार्रवाई करे
राहगीर यहां जाम में फंस जाते हैं। स्थानीय लोगों को सोचना चाहिए की रास्ते में अपने वाहन खड़ा करना ठीक नहीं है। कोई नया नियम लागू हो गया है, जो कि आधे रास्ते पर कब्जा कर लिया है। प्रशासन को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जो रास्ते में परमानेंट वाहन खड़े करते हैं। -कैलाश सिंह
रास्ते पर वाहन खड़ा करना ठीक नहीं
लोगों को किसी दूसरे की परेशानी या असुविधा का कोई ध्यान ही नहीं है। उनको बस अपने से मतलब है। घरों में जगह नहीं है तो रास्तों पर ही अपने वाहन खड़े करने लग गए हैं। यहां आमने-सामने से दो चार पहिया वाहन आ जाते हैं तो निकलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन उनको इस बात की कोई चिंता नहीं है। - उदय लाठर
प्रशासन नहीं करता कार्रवाई
रास्तों पर अतिक्रमण की स्थिति सीधे तौर पर प्रशासन की कमजोर दर्शाती है। अगर प्रशासन चाहे तो कोई भी रास्ते में वाहन नहीं खड़ा कर सकता है, लेकिन प्रशासन कभी अपनी नींद से जागेगा नहीं और लोग परेशान होते रहेंगे। इस देश में आम आदमी की सुनने वाला कोई है ही नहीं। - रतन सिंह
वाहन पार्किंग में लगाएं
एमसी को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जो रास्ते में परमानेंट अपने वाहन खड़े करते हैं। अगर घर में जगह नहीं तो पार्किंग में वाहन खड़ा करें। रास्ता आम जनता के निकलने के लिए होता है न कि वाहन खड़े करने के लिए। जो लोग यहां अपने वाहन खड़े करते हैं उनको सोचना चाहिए। क्या उनको अच्छा लगता है राहगीरों को हर दिन यहां जाम में फंसे देखकर। - विक्रम कालजा
हमारे पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। अगर ऐसा है तो रास्ते से परमानेंट खड़े होने वाली गाड़ियां हटवाई जाएंगी। ताकि किसी भी राहगीर को परेशानी न हो और जाम से निजात मिले। परमिंदर भट्टी, ईओ नगर परिषद जीरकपुर