{"_id":"692362f0362c8044df081747","slug":"obc-organization-told-the-problems-of-the-employees-to-aden-shimla-mohali-news-c-87-1-spkl1017-129850-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: ओबीसी संगठन ने एडीईएन शिमला को बताई कर्मचारियों की समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: ओबीसी संगठन ने एडीईएन शिमला को बताई कर्मचारियों की समस्याएं
विज्ञापन
विज्ञापन
कालका। ओबीसी संगठन उत्तर रेलवे कालका वर्कशॉप ब्रांच की ओर से नरेश कुमार सहायक मंडल इंजीनियर उ.रे. शिमला से कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न विषयों/मुद्दों पर मीटिंग कर चर्चा की गई। इस मौके पर सहायक महामंत्री संजीव कुमार ने नवनियुक्त एडीईएन शिमला को सिरोपा पहनाकर उनका स्वागत किया।
बैठक के दौरान एडीईएन शिमला के साथ रेलवे कर्मचारियों के आवासों की मरम्मत के कार्य, पानी की लीकेज की समस्याओं, आवासों में फ्लोर, फर्श, रिपेयरिंग से संबंधित अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और मांग की गई कि कर्मचारियों की शिकायतों का निवारण तय समय अनुसार किया जाना चाहिए। संजीव ने बताया कि एडीईएन शिमला ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ओबीसी संगठन द्वारा रखी गई समस्त मांगों का निवारण किया जाएगा। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सतविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष तेजबीर सिंह, कारखाना मंडल ऑडिटर रवि कुमार, सहायक सचिव मान सिंह एवं संगठन लेखा परीक्षक शक्ति धीमान सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक के दौरान एडीईएन शिमला के साथ रेलवे कर्मचारियों के आवासों की मरम्मत के कार्य, पानी की लीकेज की समस्याओं, आवासों में फ्लोर, फर्श, रिपेयरिंग से संबंधित अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और मांग की गई कि कर्मचारियों की शिकायतों का निवारण तय समय अनुसार किया जाना चाहिए। संजीव ने बताया कि एडीईएन शिमला ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ओबीसी संगठन द्वारा रखी गई समस्त मांगों का निवारण किया जाएगा। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सतविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष तेजबीर सिंह, कारखाना मंडल ऑडिटर रवि कुमार, सहायक सचिव मान सिंह एवं संगठन लेखा परीक्षक शक्ति धीमान सहित अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन