सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   The city is in chaos, and there is no solution.

Mohali News: अव्यवस्थाओं में उलझा शहर, समाधान कुछ भी नहीं

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:47 AM IST
विज्ञापन
The city is in chaos, and there is no solution.
विज्ञापन
जीरकपुर। तेजी से बढ़ती आबादी वाला जीरकपुर शहर इन दिनों अव्यवस्थाओं के जाल में फंसा नजर आ रहा है। करीब छह लाख की आबादी वाला यह शहर रोजाना गड्ढों से भरी सड़कों, खराब ट्रैफिक लाइटों, सड़कों पर घूमते संरक्षित पशुओं और गलत दिशा में दौड़ते वाहनों के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है। ये तमाम समस्याएं किसी बड़े हादसे को सीधे तौर पर न्योता दे रही हैं। शहर के प्रमुख मार्गों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जगह-जगह खुले गड्ढे, टूटी सड़कें और अधूरी मरम्मत लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। ट्रैफिक लाइटें या तो खराब पड़ी हैं या फिर महीनों से बंद हैं, जिससे चौराहों पर हर वक्त जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। वहीं सड़कों पर घूमते संरक्षित पशु और बेपरवाह वाहन चालक स्थिति को और भयावह बना रहे हैं।
Trending Videos


शहर की मुख्य समस्याएं, जो जनता की जान जोखिम में डाल रहीं

स्पॉट-1

मैकडी चौक से कॉस्मो मॉल तक सर्विस रोड बुरी तरह बदहाल है। इस सर्विस रोड पर तेज रफ्तार में हजारों की संख्या में वाहन दौड़ते हैं। गड्ढों भरी इस सर्विस रोड पर आए दिन हादसे होते हैं। अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे का यह सर्विस रोड 24 घंटे चलता है। इस पर दो पहिया से लेकर ट्रक जैसे भारी वाहन भी गुजरते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


स्पॉट-2

सुखना चो पर बने जीरकपुर-कालका हाईवे के पुल के दोनों ओर कोई तारबंदी नहीं है। कई बार लोग सुखना चो में घूमते हुए देखे जाते हैं। के एरिया की तरफ से आते समय सुखना चो के पुल से पहले बीट बॉक्स बना हुआ है लेकिन वहां पुलिस मौजूद नहीं रहती है। हाल ही में सुखना चो में पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव भी मिला था।

स्पॉट-3

के-एरिया स्थित जीरकपुर-कालका फ्लाईओवर के नीचे कोई यातायात व्यवस्था नहीं है। फ्लाईओवर के नीचे लगी ट्रैफिक लाइट करीब एक साल से खराब है। इसके चलते चारों ओर से आने वाले वाहन रोजाना आपस में भिड़ते हैं। प्रशासन से स्थानीय लोग कई बार ट्रैफिक लाइट सही कराने लिए शिकायत भी कर चुके हैं।

स्पॉट-4

ढकोली स्थित बरसाती नाले पर बाउंड्री नहीं है। नाले के किनारे बने फुटपाथ पर लोग रेहड़ी लगाते हैं। जिनके बच्चे अक्सर नाले की पटरी पर खेलते देखे जाते हैं। कई बार राहगीर भी फुटपाथ से गुजरते हैं। नाले की बाउंड्री न होने की वजह से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इसके लिए स्थानीय लोगों ने नगर परिषद और विधायक कुलजीत रंधावा को कई बार शिकायत दी है।

स्पॉट-5

जीरकपुर की अधिकतर सड़कों पर रॉन्ग साइड वाहन दौड़ते हैं। खसकर अंबाला-चंड़ीगढ़ हाइवे पर फ्लाईओवर के नीचे पटियाला चौंक से गुजरते हैं। इसमें फॉर व्हीलर से लेकर दो पहिया वाहन तक शामिल हैं। इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था तो चरमरा ही रही है। लेकिन यह गंभीर स्थिति बड़े हादसों को चुनौती भी दे रही है। आमने सामने से वाहन टकराने से किसी दिन जान भी जा सकती है।

स्पॉट-6

जीरकपुर के अधिकतर एरिया में बलटाना, ढकोली, पीरमुच्छल्ला समेत जीरकपुर के वीआईपी रोड पर बिजली के तारों का नीचे लटका मकड़जाल स्थानीय लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है। कई जगहों पर लोगों के घरों के छज्जों के पास बिजली के तार लटके हुए हैं। वहीं कई जगहों पर बिजली कनेक्शन के बॉक्स भी खुले देखे जाते हैं।

स्लिप रोड को गड्ढा मुक्त किया जाएगा
जल्द ही हाईवे के स्लिप रोड को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। वहीं हाईवे के किनारे टूटे ड्रेनेज के स्लैब को भी बदला देंगे। विभाग पूरी तरह अपनी तैयारी में लगा हुआ है। - राहुल सोखल, अधिकारी- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

बरसाती नाले को भी कवर किया जाएग
नगर परिषद ने टूटी सड़कों, ट्रैफिक लाइटों और डिवाइडरों की मरम्मत के लिए टैंडर लगा दिए हैं। टैंडर खुलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। बरसाती नाले को भी कवर्ड किया जाएगा। - परविंदर सिंह भट्टी ईओ नगर परिषद जीरकपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed