{"_id":"6972809c18811caee10c3bfa","slug":"the-encroachment-removal-drive-continued-for-the-third-day-leaving-phase-5-parks-free-mohali-news-c-71-1-spkl1025-138332-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: अतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरे दिन भी रहा जारी, फेज-5 में पार्क मुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: अतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरे दिन भी रहा जारी, फेज-5 में पार्क मुक्त
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। नगर निगम की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान वीरवार को भी जारी रहा। सुबह नगर निगम की टीम ने फेज-3बी2 में कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों को हटाया, जिसके बाद दोपहर बाद टीम फेज-5 पहुंची और वहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इस दौरान निगम अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार फेज-5 क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने पार्क में किए गए अवैध कब्जे को हटाया। बताया जा रहा है कि यह कब्जा पूर्व आईजी द्वारा किया गया था, जिसे हटाते हुए पार्क को मुक्त कराया गया। इसके अलावा नगर निगम के अधिकारियों के रिहायशी क्षेत्र के बाहर और डीसी मोहाली के घर के बाहर किए गए कब्जों को भी हटाया गया। निगम की इस कार्रवाई से इलाके में हलचल का माहौल बना रहा। कार्रवाई के दौरान फेज-5 के कुछ स्थानीय लोगों ने नगर निगम की टीम पर पिक एंड चूज को लेकर विरोध भी किया।
किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि पुलिस सुरक्षा पर्याप्त न मिलने के कारण उन्हें कार्रवाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार यदि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद होता तो कार्रवाई और अधिक सुचारू तरीके से पूरी की जा सकती थी। हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार जारी है और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा। अवैध कब्जों के कारण न केवल सार्वजनिक स्थानों का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जो भी व्यक्ति कार्रवाई का विरोध करेगा, उसकी पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी
शहर में अतिक्रमण हटाने के दौरान जो भी व्यक्ति कार्रवाई का विरोध करेगा, उसकी पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। अतिक्रमण तोड़ने के बाद होने वाले खर्च की भरपाई विरोध करने वाले व्यक्ति से वसूली जाएगी। साथ ही, अधिकारियों से हाथापाई करने या धमकी देकर विघ्न डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।- परमिंदर पाल सिंह, नगर निगम कमिश्नर
Trending Videos
जानकारी के अनुसार फेज-5 क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने पार्क में किए गए अवैध कब्जे को हटाया। बताया जा रहा है कि यह कब्जा पूर्व आईजी द्वारा किया गया था, जिसे हटाते हुए पार्क को मुक्त कराया गया। इसके अलावा नगर निगम के अधिकारियों के रिहायशी क्षेत्र के बाहर और डीसी मोहाली के घर के बाहर किए गए कब्जों को भी हटाया गया। निगम की इस कार्रवाई से इलाके में हलचल का माहौल बना रहा। कार्रवाई के दौरान फेज-5 के कुछ स्थानीय लोगों ने नगर निगम की टीम पर पिक एंड चूज को लेकर विरोध भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि पुलिस सुरक्षा पर्याप्त न मिलने के कारण उन्हें कार्रवाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार यदि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद होता तो कार्रवाई और अधिक सुचारू तरीके से पूरी की जा सकती थी। हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार जारी है और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा। अवैध कब्जों के कारण न केवल सार्वजनिक स्थानों का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जो भी व्यक्ति कार्रवाई का विरोध करेगा, उसकी पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी
शहर में अतिक्रमण हटाने के दौरान जो भी व्यक्ति कार्रवाई का विरोध करेगा, उसकी पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। अतिक्रमण तोड़ने के बाद होने वाले खर्च की भरपाई विरोध करने वाले व्यक्ति से वसूली जाएगी। साथ ही, अधिकारियों से हाथापाई करने या धमकी देकर विघ्न डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।- परमिंदर पाल सिंह, नगर निगम कमिश्नर