{"_id":"686c12fa33cef199570bfaf1","slug":"the-link-road-connecting-jalalpur-bassi-village-to-banur-laldu-has-turned-into-potholes-mohali-news-c-71-1-spkl1025-130941-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: जलालपुर-बस्सी गांव को बनूड़-लालडू से जोड़ने वाली लिंक सड़क गड्ढों में तब्दील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: जलालपुर-बस्सी गांव को बनूड़-लालडू से जोड़ने वाली लिंक सड़क गड्ढों में तब्दील
विज्ञापन

लालडू। बनूड़ से जोडने वाली जलालपुर-बस्सी की लिंक सड़क पिछले कई सालों से रिपेयर न होने से आज गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि लोग सड़क की बजाय सड़क के साथ लगते कच्चे रास्ते से चलना पसंद करते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सड़क का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाए, ताकि शहरी आबादी से दूर रहने वाले इस क्षेत्र के लोगों को नरकीय जीवन से निजात मिल सके।
इस मौके पर वार्ड नंबर 16 के कांग्रेस पार्षद युगविंदर सिंह राठौर, युवा नेता मनजीत सिंह जलालपुर, पूर्व सरपंच जनक सिंह, रणबीर सिंह, बंत सिंह व रोहताश शर्मा ने बताया कि यह सड़क काफी समय से टूटी हुई है लेकिन अब यह सड़क तालाब का रूप ले चुकी है। वे कई बार राजनेताओं व अधिकारियों को इस सड़क की हालत के बारे में अवगत करवा चुके हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क में बने गड्ढों में बरसात का पानी खड़ा होने के कारण राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते हैं और कई बार बच्चों को घर वापस आकर अपनी वर्दी बदलनी पड़ती है।
इस सड़क का काम जल्द करवाया जाएगा
यह मामला उनके ध्यान में है और इस मामले में कार्रवाई भी चल रही है। इस सड़क का कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही करवाया जाएगा। -अमृत लाल, कार्यकारी अधिकारी, नगर काउंसिल लालड़ू
विज्ञापन

Trending Videos
इस मौके पर वार्ड नंबर 16 के कांग्रेस पार्षद युगविंदर सिंह राठौर, युवा नेता मनजीत सिंह जलालपुर, पूर्व सरपंच जनक सिंह, रणबीर सिंह, बंत सिंह व रोहताश शर्मा ने बताया कि यह सड़क काफी समय से टूटी हुई है लेकिन अब यह सड़क तालाब का रूप ले चुकी है। वे कई बार राजनेताओं व अधिकारियों को इस सड़क की हालत के बारे में अवगत करवा चुके हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क में बने गड्ढों में बरसात का पानी खड़ा होने के कारण राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते हैं और कई बार बच्चों को घर वापस आकर अपनी वर्दी बदलनी पड़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सड़क का काम जल्द करवाया जाएगा
यह मामला उनके ध्यान में है और इस मामले में कार्रवाई भी चल रही है। इस सड़क का कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही करवाया जाएगा। -अमृत लाल, कार्यकारी अधिकारी, नगर काउंसिल लालड़ू