{"_id":"6973e24a2794e00b9a0286b3","slug":"the-notice-was-put-up-in-the-morning-and-was-torn-down-after-two-hours-and-the-lift-started-functioning-again-mohali-news-c-71-1-mli1016-138387-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: सुबह लगा नोटिस 2 घंटे बाद दिया फाड़, दोबारा लिफ्ट शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: सुबह लगा नोटिस 2 घंटे बाद दिया फाड़, दोबारा लिफ्ट शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। अंबाला एक्सप्रेसवे पर स्थित माया गार्डन मैग्नीशिया एक बार फिर विवादों में आ गया है। नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माया गार्डन मैग्नीशिया के बेसमेंट व रोमियो लेन रेस्टोरेंट की लिफ्ट को सील कर दिया। बेसमेंट के बाहर नगर परिषद की ओर से नोटिस चिपकाया गया जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि यह एरिया सील किया जा चुका है और सील से छेड़छाड़ करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद दो घंटे बाद ही नोटिस को फाड़ दिया गया और शाम होते-होते वही सील की गई लिफ्ट दोबारा चालू कर दी गई। हैरानी की बात है कि नोटिस हटाने और सील तोड़ने के बावजूद न तो मौके पर कोई त्वरित कार्रवाई हुई और न ही दोबारा लिफ्ट चालू होने पर कोई रोक लगाई गई।
नगर परिषद के अनुसार यह लिफ्ट अवैध निर्माण की श्रेणी में आती है और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करती है। वहीं माया गार्डन मैग्नीशिया कई जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं और भवन संबंधी शर्तों को पूरा करने में विफल रहा है। जांच के दौरान बेसमेंट में आवश्यक मैकेनिकल एग्जॉस्ट सिस्टम नहीं पाया गया, वहीं फायर डोर भी स्थापित नहीं थे। इसके अलावा फायर फाइटिंग सिस्टम मैन्युअल मोड में पाया गया, जबकि नियमों के अनुसार इसका ऑटोमेटिक मोड में होना अनिवार्य है।
कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
नोटिस के ऊपर साफ तौर पर लिखा है कि यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर इसके बावजूद वहां लिफ्ट अभी भी चलाई जा रही है तो हम निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई करेंगे। मुझे तो अभी आपसे ही जानकारी मिली है कि वहां लिफ्ट चल रही है।- परविंदर सिंह भट्टी, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद जीरकपुर
Trending Videos
नगर परिषद के अनुसार यह लिफ्ट अवैध निर्माण की श्रेणी में आती है और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करती है। वहीं माया गार्डन मैग्नीशिया कई जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं और भवन संबंधी शर्तों को पूरा करने में विफल रहा है। जांच के दौरान बेसमेंट में आवश्यक मैकेनिकल एग्जॉस्ट सिस्टम नहीं पाया गया, वहीं फायर डोर भी स्थापित नहीं थे। इसके अलावा फायर फाइटिंग सिस्टम मैन्युअल मोड में पाया गया, जबकि नियमों के अनुसार इसका ऑटोमेटिक मोड में होना अनिवार्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
नोटिस के ऊपर साफ तौर पर लिखा है कि यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर इसके बावजूद वहां लिफ्ट अभी भी चलाई जा रही है तो हम निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई करेंगे। मुझे तो अभी आपसे ही जानकारी मिली है कि वहां लिफ्ट चल रही है।- परविंदर सिंह भट्टी, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद जीरकपुर