{"_id":"6945558cc1e2f31ea60950f2","slug":"a-video-of-pastor-ankur-narula-with-the-man-accused-of-attempting-to-rape-a-young-girl-has-gone-viral-patiala-news-c-46-1-spkl1014-109267-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: 13 साल की बच्ची की हत्या के आरोपी के साथ पास्टर अंकुर नरूला की वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: 13 साल की बच्ची की हत्या के आरोपी के साथ पास्टर अंकुर नरूला की वीडियो वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:09 PM IST
सार
हाल ही में जालंधर में 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश के बाद उसका कत्ल कर दिया गया था। इस मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिंपी को पुलिस ने रिमांड पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।
विज्ञापन
police crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
हाल ही में जालंधर में 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश के बाद उसका कत्ल कर दिया गया था। इस मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिंपी को पुलिस ने रिमांड पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। अब इस मामले में पास्टर अंकुर नरूला का विवादित वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पास्टर अंकुर नरूला आरोपी को कथित तौर पर उकसा रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो में बच्ची और आरोपी की तस्वीर भी लगी है।
Trending Videos
अंकुर नरूला इस वीडियो में कहते नजर आ रहा कि देख आज तेरे धर्म के लोग तुझसे मुंह मोड़ रहे हैं। तू हमारे धर्म का नहीं है। तू यीशु मसीह के पास आ जा, तेरे पाप माफ हों। कोई बंदा पाप कर बैठा और उसके धर्म के लोग कह रहे हैं कि वह आरोपी उनके धर्म का नहीं है। उसके धर्म वालों ने उसका साथ छोड़ दिया है। इसके बाद अंकुर नरूला कहता नजर आता है कि मैं यह नहीं कहता कि तेरे पाप माफ हो गए तो तेरी सजा खत्म या कम हो जाएगी। कानून तुझे अपने हिसाब से देखेगा लेकिन मैं तुम्हें कहना चाहता हूं कि आजा यीशु मसीह के पास, तेरे पाप तो माफ हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस करेगी वीडियो की जांच
अपनी वायरल वीडियो पर पास्टर अंकुर नरूला ने कहा कि ईसाई धर्म माफी के लिए बना है। यह दुनिया तेरी नहीं है, अगर तेरी होती तो इस डाउन टाइम पर तुझे इस तरह नहीं छोड़ती। दरअसल यह वीडियो 14 दिसंबर का बताया जा रहा है। इसे किसी सोशल मीडिया यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया था जिसके बाद से यह तेजी से वायरल हो रही है। इस पर पास्टर अंकुल नरूला का अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि वह वीडियो की जांच की जाएगी।