सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Patiala News ›   Balwant Singh Rajoana came out of jail on three-hour parole, take part in brother last prayer

Balwant Rajoana: जेल से तीन घंटे की पैरोल पर बाहर आया बलवंत सिंह राजोआना, भाई की अंतिम अरदास में लिया हिस्सा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 20 Nov 2024 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार

बलवंत सिंह राजोआना पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्या मामले में सजा काट रहा है।इससे पहले जनवरी 2022 में हाई कोर्ट ने पिता की मृत्यु के बाद भोग और अंतिम अरदास में पुलिस कस्टडी में शामिल होने की उसे इजाजत दी थी। इसी आधार पर राजोआना ने अब दोबारा भाई के भोग और अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए टेंपररी पैरोल दिए जाने की मांग की थी।

Balwant Singh Rajoana came out of jail on three-hour parole, take part in brother last prayer
समागम में बैठा बलवंत राजोआना - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के कत्ल मामले में पिछले 30 साल से जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआणा ने पंथक एकता का आह्वान करते हुए सिख संस्थाओं को मजबूत करने की अपील की। अपने बड़े भाई कुलवंत सिंह राजोआणा की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए पटियाला जेल से तीन घंटे की पैरोल पर राजोआणा कलां के गुरुद्वारा मंजी साहिब पहुंचे बलवंत सिंह राजोआणा ने पंजाब के एक पंथक नेता का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि पंथ द्वारा लगाई गई सेवा निर्वाह के दौरान उन्हें सोने-चांदी से तोलने की बातें करने वालों ने बाद उन पर ईंट-पत्थर मरवाए।
loader
Trending Videos

 
विज्ञापन
विज्ञापन

राजोआणा ने सिख पंथ की खिलाफत करने वाली ताकतों से सचेत रहने और श्री अकाल तख्त साहिब, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी समेत सभी सिख संस्थाओं को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्हाेंने कहा कि सिख पंथ को अदृश्य ताकतों से खतरा है जिसका मुकाबला सिख संगत और पंथ द्वारा एकजुट होकर किया जा सकता है। उन्होंने अकाली दल के अलग-अलग धड़ों को भी एकजुट होने की अपील की।

साजिश के तहत सिखों और पंथ बनाया निशाना
तीस साल बाद अपने गांव आए राजोआणा ने कहा कि एसजीपीसी के अथक प्रयास से ही उन्हें तीन घंटे की पैरोल मिल सकी अन्यथा वे अपने बड़े भाई की अंतिम अरदास में शामिल नहीं हो पाते। देश की हुकूमत पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सिखों और पंथ एक साजिश के तहत निशाना बनाया गया। फांसी के मामले की देश की सर्वोच्च अदालत में चल रही सुनवाई के चलते ज्यादा बोलने से गुरेज करते हुए उन्होंने तीस साल से पैरवी कर रही अपनी मुंहबोली बहन कमलदीप कौर की जमकर तारीफ की और एसजीपीसी का भी धन्यवाद किया।

राजोआणा को सिरोपा और श्री साहिब किया भेंट
एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने बलवंत सिंह राजोआणा को सिरोपा और श्री साहिब भेंट किया। अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने संबोधन में असली बंदी सिंहों और नकली बंदी सिंहों की पहचान करने की वकालत करते हुए सिख पंथ के खिलाफ साजिश करने वालों से सचेत रहने को कहा। मजीठिया ने देश के गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए कहा कि दुष्कर्म और कत्ल जैसे संगीन मामलों में जेल काट रहा बाबा गुरमीत राम रहीम आए दिन पैरोल पर जेल से बाहर आता है और बंदी सिंहों को कोई राहत नहीं दी जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में दो कानून चल रहे हैं। अकाली नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा, श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार भाई जसवीर सिंह रोडे, महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, बिक्रमजीत सिंह खालसा, बलविंदर सिंह संधू, डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद भाई अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह, भाई गुरदीप सिंह, गुरचरण सिंह ग्रेवाल, जत्थेदार जगजीत सिंह तलवंडी, सरपंच गुरचीन सिंह, भाई राजिंदर सिंह मेहता, भगवंत सिंह सियालका, यूथ अकाली दल के प्रधान प्रभजोत सिंह धालीवाल के अलावा कई बंदी सिंहों के परिजन समागम में शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed