{"_id":"68af355d02175d27bc0dd3fd","slug":"inter-state-gang-of-thugs-busted-two-arrested-patiala-news-c-284-1-ptl1001-9269-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala News: अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश, दो काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patiala News: अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश, दो काबू
विज्ञापन

विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। पंजाब, हरियााणा व कई अन्य राज्यों में सक्रिय अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पटियाला पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से पैसा निकाल लेता था। आरोपियों की पहचान हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र निवासी सोनू और अजय के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 184 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी लोगों से करीब 20 लाख की ठगी कर चुके हैं।
एसएसपी वरुण शर्मा ने बुधवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि सीआईए पटियाला पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को छोटी नदी बन्ना रोड से काबू किया। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली पटियाला में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से 184 एटीएम कार्ड और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, यूपी और दिल्ली में लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से पैसे निकालने की 150 वारदातें कबूल की हैं। आरोपी ज्यादातर बुजुर्गों और भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते थे। एटीएम से पैसे निकलवाने में मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लेते थे। एसएसपी ने बताया कि आरोपी 2 साल से वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

Trending Videos
पटियाला। पंजाब, हरियााणा व कई अन्य राज्यों में सक्रिय अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पटियाला पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से पैसा निकाल लेता था। आरोपियों की पहचान हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र निवासी सोनू और अजय के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 184 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी लोगों से करीब 20 लाख की ठगी कर चुके हैं।
एसएसपी वरुण शर्मा ने बुधवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि सीआईए पटियाला पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को छोटी नदी बन्ना रोड से काबू किया। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली पटियाला में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से 184 एटीएम कार्ड और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, यूपी और दिल्ली में लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से पैसे निकालने की 150 वारदातें कबूल की हैं। आरोपी ज्यादातर बुजुर्गों और भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते थे। एटीएम से पैसे निकलवाने में मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लेते थे। एसएसपी ने बताया कि आरोपी 2 साल से वारदातों को अंजाम दे रहे थे।