सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Patiala News ›   SIT questioned SAD leader Bikram Majithia in Nabha jail

40 हजार पन्नों की चार्जशीट: नाभा जेल में बंद मजीठिया से एसआईटी ने की पूछताछ, ढाई घंटे तक चले सवाल-जवाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 25 Aug 2025 07:58 PM IST
विज्ञापन
सार

नाभा जेल में बंद मजीठिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दो दिन पहले विजिलेंस ने मजीठिया के खिलाफ 40 हजार पन्नों की चार्जशीट मोहाली कोर्ट में दाखिल की थी। वहीं सोमवार को एसआईटी ने जेल में मजीठिया से ढाई घंटे पूछताछ की है। 

SIT questioned SAD leader Bikram Majithia in Nabha jail
पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद शिअद नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से एसआईटी ने पूछताछ की है। नाभा की नई जिला जेल में सोमवार को एसएसपी वरुण शर्मा की अगुवाई वाली एसआईटी ने मजीठिया से पूछताछ की। करीब ढाई घंटे चली पूछताछ में एसआईटी ने मजीठिया से गायब जमीनी रिकार्ड के बारे में सवाल-जवाब किए। 

loader
Trending Videos


एसआईटी के अधिकारियों ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद यह पूछताछ की गई है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने सूत्रों का हवाला देते दावा किया था कि मजीठिया की अमृतसर स्थित संदिग्ध प्रापर्टी के कागजात गायब किए गए हैं। पूछताछ करने वाली टीम में पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा के अलावा एसपी गुरबंस बैंस भी शामिल रहे। मजीठिया से पूछताछ के बाद एसआईटी के अधिकारियों ने मीडिया के साथ बात करने से इनकार कर दिया और गाड़ियों में बैठकर मौके से रवाना हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


नाभा जेल में बंद मजीठिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता मजीठिया के खिलाफ पहले दिसंबर 2021 में तत्कालीन चन्नी सरकार के राज में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। बाद में मजीठिया को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर अगस्त 2022 में करीब पांच महीनों के बाद मजीठिया पटियाला जेल से रिहा हुए थे। इसके बाद 25 जून को मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। 

आय से अधिक संपत्ति बनाने के अलावा मजीठिया पर 540 करोड़ रुपये की ड्रग मनी को वैध बनाने के भी आरोप हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में हाल ही में मोहाली की अदालत में मजीठिया के खिलाफ 40 हजार पन्नों की एक विस्तृत चार्जशीट दाखिल की है। 18 अगस्त को मोहाली की अदालत ने मजीठिया की जमानत याचिका खारिज कर दी और उनकी न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed