{"_id":"697b1205f1edb2b13e0a7386","slug":"procession-will-be-taken-out-in-phagwara-on-january-31st-on-occasion-of-satguru-ravidas-birth-anniversary-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Phagwara: सतगुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर 31 जनवरी को होगा शोभायात्रा का आयोजन, रूट प्लान देखकर निकलें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Phagwara: सतगुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर 31 जनवरी को होगा शोभायात्रा का आयोजन, रूट प्लान देखकर निकलें
संवाद न्यूज एजेंसी, फगवाड़ा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा के समय ट्रैफिक को निर्विघ्न चलाने के लिए 31 जनवरी को सुबह 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक ट्रैफिक रुट डायवर्ट किए गए हैं। लुधियाना से जालंधर व अमुतसर जाने के लिए बड़े वाहन फिल्लौर से होते हुए जंडियाला से नकोदर-जालंधर से होकर गुजरेंगे।
रूट प्लान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सतगुरु रविदास महाराज के 649वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 31 जनवरी को फगवाड़ा में शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसके मद्देनजर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पुलिस प्रशासन की बैठक हुई।
Trending Videos
इस बैठक में सुरक्षा प्रबंधों के अलावा जालंधर से लुधियाना, लुधियाना से जालंधर, नकोदर से होशियारपुर तथा होशियारपुर से नकोदर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान निश्चित किए गए ताकि उन्हें फगवाड़ा से होकर ना गुजरना पड़े और शोभायात्रा निर्विघ्न निकल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा के समय ट्रैफिक को निर्विघ्न चलाने के लिए 31 जनवरी को सुबह 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक ट्रैफिक रुट डायवर्ट किए गए हैं। एसपी माधवी शर्मा व ट्रैफिक इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि लुधियाना से जालंधर व अमुतसर जाने के लिए बड़े वाहन फिल्लौर से होते हुए जंडियाला से नकोदर-जालंधर से होकर गुजरेंगे।
लुधियाना से जालंधर जाने के लिए लाइट वाहन गोराया, रुड़का, जंडियाला, जालंधर कैंट से जालंधर होकर गुजरेंगे। लुधियाना से जालंधर जाने के लिए छोटे वाहन मौली, हदियाबाद चौक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से जालंधर हाइवे से होकर गुजरेंगे। जालंधर से लुधियाना जाने के लिए बडे वाहन मेहटां बाइपास से मेहली बाइपास होकर गुजरेंगे। जालंधर से लुधियाना जाने के लिए छोटे वाहन मेहली बाईपास, बसरा पेलैस, खोथड़ां रोड, अर्बन एस्टेट से मेन जीटी रोड से होकर गुजरेंगे। नकोदर से फगवाड़ा व होशियारपुर के लिए हदियाबाद चौक से एलपीयू, चंडीगढ़ रोड से होते हुए भुल्लाराई चौक से होकर गुजरेंगे।