Punjab: भारत-कनाडा संबंधों पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का बयान, बातचीत से हल निकालें
भारत और कनाडा के बीच हालिया तनाव पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य राम सिंह ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे दोनों देशों के लिए एक गंभीर और चिंताजनक मामला बताया है, जो दोनों के ऐतिहासिक संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। राम सिंह ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं, यही वजह है कि पंजाब के बहुत से लोगों ने कनाडा को अपना घर बनाया है। इनमें से कई नागरिकता प्राप्त कर चुके हैं और वहां अपने जीवन को संवार रहे हैं।
राम सिंह ने कहा कि बिगड़ते द्विपक्षीय संबंधों ने कनाडा में बसे भारतीयों, विशेषकर पंजाबी समुदाय में तनाव बढ़ा दिया है। कनाडा को अक्सर 'मिनी पंजाब' कहा जाता है, और दोनों देशों के बीच ऐसा टकराव वहां बसे भारतीयों के लिए चिंता का कारण बन गया है।
#WATCH | Amritsar, Punjab | On India-Canada relations, a member of Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee, Ram Singh says, "The conflict between India and Canada is a very serious and concerning matter. India has held a good relationship with Canada, which is why the people from… pic.twitter.com/T65hh2Rf2f
— ANI (@ANI) November 3, 2024
एसजीपीसी के सदस्य राम सिंह ने भारत और कनाडा के प्रधानमंत्रियों से आग्रह किया कि वे आपसी बातचीत के माध्यम से इस मसले का शांतिपूर्ण समाधान निकालें। मैं दोनों देशों के नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे इस मामले पर एक सार्थक संवाद करें, ताकि यहां और वहां दोनों जगह बसे लोगों की शांति बनी रहे।