{"_id":"58c7a9ba4f1c1b981132a42f","slug":"kota-railway-station","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोटा रेलवे स्टेशन पर दिखेगा यह नजारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोटा रेलवे स्टेशन पर दिखेगा यह नजारा
अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर
Updated Tue, 14 Mar 2017 02:35 PM IST
विज्ञापन

कोटा स्टेशन पर बनाई गई पेन्टिंग
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
कोटा रेलवे स्टेशन खास हो गया है। इस स्टेशन को रेलवे प्रशासन ने इस तरह सजाया है कि जब आप यहां पहुंचेगे तो आपको हाड़ोती की कला एवं संस्कृति के दर्शन होंगे।
रेलवे स्टेशनों को सजाने—संवारने की योजना के तहत रेलवे प्रशासन ने कोटा के रेलवे स्टेशन पर भी कई काम कराए है। यहां की दीवारों पर पेंटिंग कराई गई है। राजा—महाराजाओं की शाही सवारी से लेकर हाड़ोती की वेश—भूषा की झलक चित्रकारी के जरिये उकेरी गई है। स्टेशन का यह रूप पर्यटकों को भी काफी आकर्षित कर रहा है।
कोटा—बूंदी शैली के चित्रकार पिछले महीने से ही अपनी टीम के साथ स्टेशन की दीवारों को सजाने का काम कर रहे हैं। 55 वर्षीय कलाकार मोहम्मद लुकमन बताते हैं कि उनके परिवार में कई पीढ़ीयों से कोटा—बूंदी शैली की चित्रकारी को बचाने के लिए प्रचार—प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16वीं शताब्दी में इसका आरम्भ हुआ था। आज यह कला कुछ कलाकारों के भरोसे ही अपनी पहचान बनाए हुए है।

Trending Videos
रेलवे स्टेशनों को सजाने—संवारने की योजना के तहत रेलवे प्रशासन ने कोटा के रेलवे स्टेशन पर भी कई काम कराए है। यहां की दीवारों पर पेंटिंग कराई गई है। राजा—महाराजाओं की शाही सवारी से लेकर हाड़ोती की वेश—भूषा की झलक चित्रकारी के जरिये उकेरी गई है। स्टेशन का यह रूप पर्यटकों को भी काफी आकर्षित कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटा—बूंदी शैली के चित्रकार पिछले महीने से ही अपनी टीम के साथ स्टेशन की दीवारों को सजाने का काम कर रहे हैं। 55 वर्षीय कलाकार मोहम्मद लुकमन बताते हैं कि उनके परिवार में कई पीढ़ीयों से कोटा—बूंदी शैली की चित्रकारी को बचाने के लिए प्रचार—प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16वीं शताब्दी में इसका आरम्भ हुआ था। आज यह कला कुछ कलाकारों के भरोसे ही अपनी पहचान बनाए हुए है।