{"_id":"6974972da7e85ed945056060","slug":"alwar-20-youths-create-havoc-at-a-photo-studio-engaging-in-robbery-and-assault-one-person-seriously-injured-alwar-news-c-1-1-noi1472-3876373-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: अलवर में फोटो स्टूडियो पर दबंगों का हमला, 3 घायल, लाखों का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: अलवर में फोटो स्टूडियो पर दबंगों का हमला, 3 घायल, लाखों का नुकसान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: अलवर ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan: अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 15-20 युवकों ने एक फोटो स्टूडियो में घुसकर जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। हमलावरों ने करीब ₹5 लाख का सामान और कैमरे लूट लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मुंबई क्राइम ब्रांच करवाई
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के अलवर शहर में एनईबी थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड पर शुक्रवार रात एक फोटो स्टूडियो पर दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। करीब 15-20 युवकों ने स्टूडियो में घुसकर मारपीट की और नकदी सहित कीमती सामान ले गए। इस हमले में तीन युवक घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर किया गया है।
Trending Videos
विवाद की जड़ और हमला
घटना शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे हुई। स्टूडियो संचालक सचिन ने बताया कि 'प्रिंस' नामक युवक स्टूडियो में आया था। बताया जा रहा है कि प्रिंस का 21 जनवरी को रामगढ़ में कुछ युवकों से विवाद हुआ था। शुक्रवार रात वह फिर उन्हीं युवकों से भागते हुए स्टूडियो में छिप गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीछा करते हुए आए हमलावरों ने पहले प्रिंस को बाहर खींचकर पीटा। जब स्टूडियो संचालक सचिन और उनके दोस्तों राजेश और घनश्याम ने बीच-बचाव किया, तो हमलावर एक बार चले गए। लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वे 15-20 की संख्या में लाठी-डंडों और पत्थरों से लैस होकर लौट आए।
भारी नुकसान और लूटपाट
हमलावरों ने स्टूडियो के कांच, कुर्सियां, कंप्यूटर और हार्ड डिस्क तोड़ दी। पीड़ितों के अनुसार, करीब ₹5 लाख का सामान और कैमरे लूटे गए। साथ ही सचिन की जेब से नकदी और सोने की चेन भी ले ली गई। इस हमले में राजेश गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया।
ये भी पढ़ें: स्कूल में धमाका, तीसरी मंजिल का कमरा मलबे में बदला, दो बालिकाएं बाल-बाल बचीं
पुलिस कार्रवाई
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ितों ने शनिवार सुबह एनईबी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में दहशत का माहौल है।