राजस्थान के अलवर जिले में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। कठूमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेरका के पास एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार लगभग एक दर्जन बच्चों में से पांच बच्चे घायल हो गए। गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
हादसे का कारण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निजी स्कूल की बस बच्चों को सुंडयाना की ओर ले जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती जांच के मुताबिक, बस चालक की लापरवाही के कारण बेरका गांव से कुछ दूरी पर बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय बस में चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े।
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार भानुप्रताप सिंह और कठूमर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस की सहायता से तत्काल कठूमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर बस को सीधा करवाया और यातायात सुचारू किया। हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चों का हाल जाना और डॉक्टरों को उचित निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें:
पिता के फर्जी सिग्नेचर का इस्तेमाल कर बेटे ने हड़पी संपत्ति, दर-दर भटक रहे बुजुर्ग
अभिभावकों में रोष
घटना के बाद क्षेत्र के अभिभावकों में गहरा रोष देखा गया। ग्रामीणों का आरोप है कि निजी स्कूलों की बसों की स्थिति अक्सर खराब होती है और चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं। पुलिस फिलहाल फरार चालक की तलाश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।