{"_id":"66d2fa3d76620943250f988a","slug":"alwar-youth-killed-rajasthan-crime-news-alwar-sadar-thana-2024-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar News: फोन आने पर घर से निकला था युवक, सुबह सड़क पर मिली लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: फोन आने पर घर से निकला था युवक, सुबह सड़क पर मिली लाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Sat, 31 Aug 2024 04:42 PM IST
सार
राजस्थान के अलवर में एक युवक की हत्या हो गई है। वह रात को फोन पर बात करने के बाद बाहर निकला था। सुबह उसकी लाश बरामद हुई है।
विज्ञापन
अलवर में युवक की हत्या।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलवर के सदर थाना क्षेत्र के जाजोर गांव में 28 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान जाजोर का बास निवासी विशाल यादव पुत्र ईश्वर यादव के रूप में हुई है।
Trending Videos
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। विशाल के चचेरे भाई रामकिशन ने बताया कि बीती रात विशाल को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, जिसके बाद वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव जाजोर गांव के मुख्य मार्ग पर पड़ा हुआ मिला। शव की स्थिति से प्रतीत होता है कि उसे योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई और शव को काफी दूर तक घसीटा भी गया था। विशाल यादव खेती-बाड़ी का काम करता था, जबकि उसके पिता ईश्वर यादव आर्मी में हवलदार के पद से रिटायर हो चुके हैं। विशाल दो भाइयों में से एक था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामकिशन ने बताया, "हमें सुबह तीन बजे किसी ने सूचना दी कि आपका बेटा सड़क पर पड़ा हुआ है। हमने देखा कि उसके शरीर पर गंभीर चोटें थीं। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस फोन की जांच करेगी तो पता चल जाएगा कि वह किसके कहने पर बाहर निकला था।" अलवर के सदर थाना के एएसआई मनोहर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस फिलहाल घटना की तहकीकात में जुटी हुई है।