अलवर जिले के देसुला गांव में स्थित मुस्लिम समाज के पुराने कब्रिस्तान की भूमि को लेकर विवाद सामने आया है। मुस्लिम समुदाय का आरोप है कि कुछ लोग इस जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग मिनी सचिवालय पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में समुदाय के लोग मौजूद रहे और प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की।
आस्था से जुड़ी भूमि पर कब्जे का आरोप
मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि राहुल खान ने बताया कि देसुला गांव का यह पुराना कब्रिस्तान वर्षों से मुस्लिम समाज के उपयोग में रहा है और यह उनकी धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जगदीश मोहन मास्टर, गुरु बक्स और धारा सिंह सहित कुछ अन्य लोग कब्रिस्तान की भूमि को अपनी बताकर उस पर कब्जा करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Board Exam: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित, 12 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
सीमांकन और जांच की मांग
राहुल खान ने कहा कि यह मामला धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से संवेदनशील है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि कब्रिस्तान की भूमि का तत्काल सीमांकन कराया जाए, ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके और विवाद को आगे बढ़ने से रोका जा सके। साथ ही निष्पक्ष जांच कर मुस्लिम समाज को न्याय दिलाने की मांग की गई।
सामाजिक सौहार्द को लेकर जताई चिंता
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो स्थिति गंभीर हो सकती है और सामाजिक सौहार्द प्रभावित होने की आशंका है। समुदाय के लोगों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और कानून के अनुसार उचित कदम उठाने की अपील की। वहीं, ज्ञापन सौंपे जाने के बाद प्रशासन की ओर से मामले की जांच कराने और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।