Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News: Ambika Rathore from Alwar Secures Third Rank in RJS Exam 2025, Credits Family for Success
{"_id":"694556e52a7404981607e207","slug":"ambika-rathore-of-alwar-secured-third-place-in-rjs-alwar-news-c-1-1-noi1339-3751590-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: आरजेएस परीक्षा 2025 में तीसरे स्थान पर अलवर की अंबिका राठौड़, परिवार को दिया सफलता का श्रेय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: आरजेएस परीक्षा 2025 में तीसरे स्थान पर अलवर की अंबिका राठौड़, परिवार को दिया सफलता का श्रेय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Fri, 19 Dec 2025 09:40 PM IST
Link Copied
राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा 2025 के परिणाम में अलवर की अंबिका राठौड़ ने राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अंबिका के चयन की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और परिचितों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी उन्हें जज बनने पर बधाई दे रहे हैं।
अंबिका राठौड़ ने बताया कि यह उनका दूसरा प्रयास था और इस दौरान उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनका शुरू से ही लक्ष्य न्यायिक सेवा में जाने का था, इसी उद्देश्य के अनुरूप उन्होंने अपनी पढ़ाई की रणनीति तैयार की। उन्होंने प्रैक्टिस के बजाय पढ़ाई पर अधिक ध्यान दिया। जब भी किसी विषय में कठिनाई आती थी, वे अपने भाइयों और अन्य सहयोगियों से सलाह लेती थीं।
अंबिका के पिता जयसिंह राठौड़ ने बेटी की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि न्यायिक सेवा एक ऐसी सेवा है, जिसमें आमजन और गरीबों को न्याय देने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि परिवार में शुरू से ही पढ़ाई का माहौल रहा है। जयसिंह राठौड़ पेशे से व्यवसायी हैं, जबकि अंबिका की मां मंजू राठौड़ गृहिणी हैं।
अंबिका वर्ष 2023 से आरजेएस की तैयारी कर रही थीं। उनके भाई भी अधिवक्ता हैं, जिनका उन्हें लगातार मार्गदर्शन और सहयोग मिला। अंबिका के जज बनने पर पूरा परिवार गौरवान्वित है। स्वयं अंबिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपने भाइयों के निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन को दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।