अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत हसन खां पेरेनोमा के पास गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब भाजपा के पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना के बेटे सुरेंद्र भड़ाना पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव संदीप ओला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई।
शराब के लिए पैसे मांगने का आरोप
पीड़ित संदीप ओला ने आरोप लगाया है कि सुरेंद्र भड़ाना शराब के लिए लगातार पैसों की मांग कर रहा था। उनके अनुसार, सुबह से ही सुरेंद्र भड़ाना के फोन आ रहे थे और वह एक से दो हजार रुपये देने का दबाव बना रहा था। संदीप ओला ने पैसे देने से इनकार किया, जिसके बाद मामला बढ़ गया।
चाय की थड़ी पर हुआ विवाद
संदीप ओला के मुताबिक, जब वह चाय की थड़ी पर बैठा हुआ था, तभी सुरेंद्र भड़ाना अपने 25 से 30 साथियों के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि शराब के लिए पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज शुरू हुई और इसके बाद सामूहिक रूप से उनके साथ मारपीट की गई। पीड़ित का कहना है कि हमला अचानक और सुनियोजित तरीके से किया गया।
घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
मारपीट में घायल संदीप ओला को परिचितों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलने पर शिवाजी पार्क थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और पीड़ित के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: 'विकास कहां है, आपको दिखे तो हमें भी बताएं', भजनलाल सरकार के दो साल की उपलब्धियों पर बोले MLA भाटी
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके बाद आरोपियों की भूमिका की जांच कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्य भी जुटा रही है।
राजनीतिक हलकों में चर्चा
घटना के सामने आने के बाद राजनीतिक स्तर पर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।