राजस्थान के अलवर स्थित मिनी सचिवालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई है, जो इस बार भी तमिलनाडु से ही भेजी गई बताई जा रही है। इससे पहले भी मिनी सचिवालय को दो बार इसी तरह की धमकी मिल चुकी है और दोनों ही बार मेल तमिलनाडु से आया था।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये धमकी भरे मेल किसने भेजे हैं। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक भेजने वाले का पता नहीं चल सका है। सबसे अहम बात यह है कि तीनों धमकी भरे मेल जिला कलेक्टर की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर ही भेजे गए हैं। इस बार भेजे गए मेल में तमिल और पाकिस्तानियों के बदले की बात लिखी गई है। मेल में यह भी लिखा गया है कि जल्द ही अलवर कलेक्टर कार्यालय में धमाका होगा। धमकी की सूचना मिलते ही अलवर पुलिस ने मिनी सचिवालय परिसर में सघन सर्च अभियान चलाया।
इसी दौरान एडीजी क्राइम विशाल बंसल ने क्राइम मीटिंग भी ली और धमकी को लेकर पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिस समय यह धमकी मिली, उस वक्त जिला पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मिनी सचिवालय परिसर में ही मौजूद थे। धमकी के बाद तत्काल पूरे मिनी सचिवालय को खाली कराया गया और हर हिस्से में बारीकी से जांच की गई। हालांकि, सर्च अभियान के दौरान पूरे सचिवालय परिसर में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
ये भी पढ़ें: Kota News: पुलिस ने 12.21 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ जलाए, जांच में लापरवाही पर एसएचओ लाइन हाजिर
अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने बताया कि पिछली बार मिले धमकी भरे मेल के संबंध में पहले ही संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जा चुका है और पुलिस लगातार जांच कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी मेल में जिन तथ्यों का जिक्र किया गया है, उनका राजस्थान या अलवर से कोई सीधा संबंध नहीं है, फिर भी सुरक्षा के मद्देनजर मिनी सचिवालय के सभी कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया है।