Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News: Miscreants Lure Elderly Man on Bike Over Directions, Rob Him at Isolated Spot and Flee
{"_id":"6945167aef8607d61f07f934","slug":"elderly-cancer-patient-robbed-after-being-asked-for-directions-culprits-fled-alwar-news-c-1-1-noi1472-3750632-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: रास्ता पूछने के बहाने बुजुर्ग को बाइक पर बैठाया, सूनसान जगह पर लूटपाट करके भागे बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: रास्ता पूछने के बहाने बुजुर्ग को बाइक पर बैठाया, सूनसान जगह पर लूटपाट करके भागे बदमाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बानसूर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Fri, 19 Dec 2025 11:27 PM IST
Link Copied
बानसूर क्षेत्र में बाइक सवार युवकों द्वारा एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग से लूटपाट का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक बुजुर्ग को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है।
पीड़ित बुजुर्ग सरजीत जाट, निवासी भाखरवाला (रामपुर) ने बताया कि वे अपने पोते-पोती से मिलने बानसूर आए हुए थे और दोपहर में घर लौटने के लिए सुभाष चौक पर खड़े थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और अलवर जाने का रास्ता पूछने लगे। बुजुर्ग ने उन्हें रास्ता समझाया, लेकिन युवकों ने कहा कि वे रास्ता नहीं जानते और उन्हें रामपुर तक छोड़ने का झांसा दिया।
युवकों की बात में आकर बुजुर्ग बाइक पर बैठ गए। बानसूर से निकलने के बाद भूपसेड़ा से पहले एक पुलिया के पास युवकों ने बाइक रोक दी और टायर में हवा कम होने का बहाना बनाया। इसी दौरान उन्होंने बुजुर्ग के गले से सोने की पातड़ी छीन ली और जेब से पर्स निकालकर फरार हो गए।
पीड़ित किसी तरह वहां से रामपुर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। बुजुर्ग ने बताया कि पर्स में कुछ नकदी और जरूरी दस्तावेज थे। उन्होंने यह भी बताया कि वे पिछले चार वर्षों से कैंसर से पीड़ित हैं। फिलहाल पीड़ित द्वारा पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन घटना के बाद क्षेत्र में चिंता का माहौल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।