Balotra News: रिफाइनरी से तांबा तार चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 क्विंटल तार और हाइड्रोलिक कटर बरामद
बालोतरा जिले में रिफाइनरी से तांबे का तार चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। 10 क्विंटल तार और हाइड्रोलिक कटर बरामद हुआ है।

विस्तार
बालोतरा में पचपदरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए रिफाइनरी से तांबे की तार चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 क्विंटल तांबे की केबल बरामद की है, जिसे चोरी करने के लिए इस्तेमाल किए गए एक ट्रैक्टर में भरकर ले जाया जा रहा था। इसके अलावा चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग की गई हाइड्रोलिक कटर मशीन भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

इस मामले में आरएच सिक्योरिटी के इंचार्ज रणछोड़ सिंह ने पचपदरा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि तड़के सुबह करीब चार बजे सिक्योरिटी पेट्रोलिंग टीम ने गैस प्लांट के पास एक संदिग्ध ट्रैक्टर को देखा। जब गार्ड्स ने ट्रैक्टर की ओर बढ़ने की कोशिश की, तो उसमें सवार लोग तेजी से वाहन लेकर भागने लगे। सिक्योरिटी टीम ने उनका पीछा किया, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर ट्रैक्टर में सवार पांच लोग झाड़ियों में कूदकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने ट्रैक्टर की तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में तांबे की तारें मिलीं।
यह भी पढ़ें: सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
इस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और जांच शुरू की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीमों का गठन किया और तकनीकी सहायता के जरिए संदिग्धों का पता लगाया। जांच के दौरान पुलिस ने पहले कंवराराम मेघवाल को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथियों के नाम उजागर किए। इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र चौधरी (निवासी रोहीली) थाना राम (निवासी रेबली) और पर्वत राम (निवासी कपूरडी) को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई हाइड्रोलिक कटर मशीन और तांबे की केबल बरामद कर ली है।
यह भी पढ़ें: नगर परिषद का अतिक्रमण विरोधी अभियान, जगदीश टॉकीज रोड पर चला पीला पंजा
तकनीकी जांच और पुलिस की रणनीति
इस मामले में पुलिस ने आधुनिक तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए आरोपियों का पता लगाया। पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई के चलते अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस चोरी की घटना से यह साफ हो जाता है कि औद्योगिक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स की सतर्कता के कारण यह चोरी पूरी तरह सफल नहीं हो पाई, लेकिन यदि सुरक्षा में और सख्ती बरती जाए तो ऐसी घटनाओं को पूरी तरह रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें: विद्युत विभाग की लापरवाही, ट्रांसफर से निकले तार की चपेट में आने से दो गोवंश की मौत
पुलिस की अपील
पचपदरा पुलिस ने आम जनता और औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने यह भी कहा है कि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और औद्योगिक परिसरों की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी अभियान चलाए जाएंगे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.