Balotra News: दर्शन करके लौट रही कार पलटी, 18 वर्षीय युवती की मौत, पांच परिजन गंभीर घायल
बालोतरा जिले के सिवाना थाना क्षेत्र में मवड़ी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार एसयूवी कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दर्दनाक हादसा हो गया।
विस्तार
बालोतरा जिले के सिवाना थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मवड़ी गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार एसयूवी कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौर जिले के केसवना गांव निवासी एक ही परिवार के कुल नौ सदस्य बालोतरा जिले के खेड़ क्षेत्र में स्थित जसोल माजीसा के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। गुरुवार शाम करीब चार बजे जैसे ही उनकी एसयूवी कार सिवाना थाना क्षेत्र के मवड़ी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची, तभी अचानक वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया। तेज गति में चल रही कार अनियंत्रित होकर पलटती हुई सड़क किनारे जा गिरी।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार लोग इधर-उधर जा गिरे और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी।
सूचना मिलने के कुछ ही समय बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने 18 वर्षीय नीतू पुत्री सूरज कुमार दर्जी, निवासी केसवना (जालौर), को मृत घोषित कर दिया। नीतू की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में शोक का माहौल छा गया।
बताया जा रहा है कि नीतू परिवार की सबसे छोटी सदस्यों में से एक थी। जसोल माजीसा के दर्शन कर पूरे परिवार के साथ खुशी-खुशी लौट रही नीतू की यात्रा एक पल में मातम में बदल गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल अन्य परिजनों में कमला देवी, ममता, हितेश, तरूण और पुरुषोत्तम शामिल हैं। सभी घायल जालौर जिले के केसवना गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur News: नए साल पर रणथंभौर में उमड़े लोग, खराब मौसम भी नहीं रोक सका पर्यटकों-श्रद्धालुओं का उत्साह
डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार राजकीय नाहटा अस्पताल में लगातार जारी है। कुछ घायलों को सिर, हाथ-पैर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही सिवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने हादसे के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और वाहन के अनियंत्रित होने को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
मृतका नीतू का शव बालोतरा स्थित राजकीय नाहटा अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना के बाद केसवना गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है और बड़ी संख्या में परिजन एवं ग्रामीण अस्पताल पहुंच रहे हैं।