सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Car with Mirzapur Police logo dragged a scooter rider for 10 kilometers

नए साल पर कंझावला जैसा कांड: पुलिस का लोगो लगी कार ने स्कूटी सवार को 10KM घसीटा... सड़क लाल, शव के उड़े चीथड़े

अमर उजाला नेटवर्क, अदलहाट/शेरवां (मिर्जापुर) Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 02 Jan 2026 10:54 AM IST
विज्ञापन
सार

कार सवार ने स्कूटी पर बैठे धर्मेंद्र को पहले टक्कर मारी, फिर 10 किमी. तक घसीटते हुए ले गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कार ने कंबल वितरण के लिए खड़े लोगों को भी कुचल दिया। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा भाग गया।

Car with Mirzapur Police logo dragged a scooter rider for 10 kilometers
मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली के कंझावला में साल 2023 में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की मध्य रात एक युवती की कार के घसीटने से मौत हो गई थी। कार उसे 10 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक घसीटते हुए ले गई थी। ऐसा ही मामला यूपी के मिर्जापुर जिले के शेरवां क्षेत्र में सामने आया। बीते गुरुवार को अदलहाट थाना क्षेत्र के भुईली खास गांव के पास दोपहर सवा एक बजे कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद स्कूटी सवार धर्मेंद्र कार में फंस गया। पुलिस का लोगो लगी कार धमेंद्र को घसीटते हुए भागने लगी। रास्ते में कंबल वितरण के लिए आए लोगों को भी कार ने टक्कर मारी। 10 किमी दूर शेरवां चौकी के आगे चंदौली के मझगवां जाकर कार युवक समेत सड़क किनारे खेत में उतर गई। इस दौरान 10 किमी तक की सड़क खून से लाल हो गई। 

Trending Videos

शरीर के चीथड़े उड़ गए थे। कुछ हिस्सा बचा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार एक को पकड़ा जबकि दूसरा भाग गया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी शेरवां पर हंगामा किया। पुलिस चौकी के बाहर चक्काजाम कर दिया। मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे चकिया विधायक कैलाश आचार्य एसडीएम व सीओ चुनार के समझाने पर एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि चंदौली जिले के चकिया गनेशपुर निवासी धर्मेंद्र (25) बृहस्पतिवार की सुबह जमालपुर के नौडिया गांव निवासी अपने जीजा के घर आया था। दोपहर में वह अपने जीजा राम भरोस (40) व बहन लक्ष्मिना (38) के साथ स्कूटी से मकदूमशाह बाबा मजार घूमने जा रहा था। स्कूटी रामभरोस चला रहे थे। 

धर्मेंद्र के बाद कंबल वितरण के लिए खड़े कई लोगों को कार ने मारी टक्कर
वह अदलहाट थाना क्षेत्र के भुईली खास गांव के पास पहुंचा थे कि अदलहाट से शेरवां की ओर जा रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार बालू के ढेर पर गिर पड़े। कार भी बालू के ढेर पर चढ़ गई। वहां से कार सवार गाड़ी लेकर भागने लगा तो धर्मेंद्र कार में फंस गया। भागते समय कार सवार ने वहां कंबल वितरण के लिए खड़े कई लोगों को टक्कर मारी। 

एक कार सवार फरार और एक को पुलिस ने पकड़ा
आठ लोग घायल हो गए। इसके बाद कार सवार धर्मेंद्र को घसीटते शेरवां की ओर भागा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 10 किमी तक शव घसीटने से पूरी सड़क पर खून के निशान थे। कार सवार ने चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र के मझगवां खेत में कार उतार दिया। पीछा करते हुए पुलिस पहुंची तो कार सवार एक युवक भाग गया था। एक को पुलिस ने पकड़ा। मौके पर चकिया थाना पुलिस भी पहुंची। 

चौकी प्रभारी शेरवां वंशनरायण शव को लेकर शेरवां आए। पीछे से आई भीड़ ने दो बजे शेरवां चौकी के बाहर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद चौकी के गेट को धक्का देकर हंगामा करने लगे। पुलिस के बल प्रयोग करने पर हटे। एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा और सीओ चुनार मंजरी राव, सीओ मड़िहान शिखा भारती अदलहाट, अहरौरा और जमालपुर थाने की फोर्स के साथ पहुंचीं। 

मौके पर चकिया विधायक कैलाश आचार्य भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा। समझाने पर एक घंटे बाद तीन बजे जाम समाप्त हुआ। मृतक धर्मेंद्र के मां की तहरीर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। घायल स्कूटी सवार दंपती और अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गैरइरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज-अदलहाट थानाध्यक्ष अजय सेठ ने बताया कि कार को जीशान चला रहा था। उसके साथ एक सात वर्ष का बालक बैठा था। उसने स्टेयरिंग खींच दी जिससे कार की टक्कर स्कूटी में हो गई। टक्कर के बाद स्कूटी सवार कार में फंस गया। कार सवार गाड़ी को भगाने लगा । लोग पीछा करने लगे तो वह तेजी से गाड़ी भगाने लगा। 

गैरइरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज
कार चालक जीशान निवासी अमरपुर बटलोहिया जयापुर वाराणसी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। कार सीआरपीएफ के जवान सौरभ निवासी मोतीहारी बिहार की है, जो इस समय श्रीनगर में तैनात है। उन्होंने अपनी कार आजमगढ़ निवासी हेमंत सिंह को बेचा है। हेमंत ने जीशान को कार किसी और को बेचने के लिए दिखाने के लिए भेजा था। वह कार लेकर अदलहाट आया था।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed