सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Balotra News ›   Huge reservoir to be constructed in Balotra, new pipeline to be laid at Rs 15.35 crore

Balotra News: बुझेगी 24 हजार से अधिक लोगों की प्यास, यहां बनेगा बड़ा जलाशय;15 करोड़ की लागत से बिछेगी पाइपलाइन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा Published by: बालोतरा ब्यूरो Updated Thu, 11 Sep 2025 06:29 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajasthan Hindi News: सिवाना में पेयजल संकट के स्थायी समाधान के लिए अमृत जल योजना के तहत 15.35 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। योजना से 67 किमी नई पाइपलाइन बिछेगी और लाखों लीटर क्षमता के जलाशय बनेंगे। 18 माह में कार्य पूरा होने पर 24 हजार से अधिक आबादी को राहत मिलेगी।

Huge reservoir to be constructed in Balotra, new pipeline to be laid at Rs 15.35 crore
बालोतरा में लाखों लीटर क्षमता के जलाशय बनेंगे
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के बालोतरा में लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे सिवाना कस्बे और आसपास के हजारों परिवारों के लिए खुशखबरी है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने अमृत जल योजना के तहत 15.35 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस योजना से कस्बे में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी और बड़े जलाशयों का निर्माण होगा, जिससे पानी की आपूर्ति सुचारु और उच्च दबाव से हो सकेगी।
loader
Trending Videos


जर्जर पाइपलाइन बनी थी बड़ी समस्या
करीब तीन दशक पहले बिछाई गई पेयजल पाइपलाइन अब जर्जर हो चुकी है। कई जगह पाइप धंस गए हैं और कई स्थानों पर चोक होने से पानी का दबाव बहुत कम हो गया है। गर्मियों में स्थिति और खराब हो जाती है और लोगों को महंगे दामों पर निजी टैंकरों से पानी खरीदना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


नई परियोजना की खासियतें
लगभग 67 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
अरट का जाव क्षेत्र में 7 लाख लीटर क्षमता की टंकी बनेगी।
घड़ोई नाड़ी में 4 लाख लीटर क्षमता का जलाशय तैयार होगा।
7 लाख लीटर क्षमता का एक और स्वच्छ जलाशय निर्मित किया जाएगा।
इन संरचनाओं से पानी भंडारण क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी और कस्बे के सभी मोहल्लों में समान रूप से जलापूर्ति संभव होगी।

जनसंख्या और लाभ
2011 की जनगणना के अनुसार सिवाना की आबादी 24,387 थी। अब यह संख्या काफी बढ़ चुकी है। नई योजना से अनुमानित रूप से 5916 से अधिक घरों को सीधे लाभ मिलेगा।योजना के अंतर्गत अरट का जाव क्षेत्र में 7 लाख लीटर क्षमता की विशाल टंकी तैयार की जाएगी। घड़ोई नाड़ी में 4 लाख लीटर क्षमता का जलाशय बनाया जाएगा। इसके अलावा 7 लाख लीटर का एक और स्वच्छ जलाशय भी निर्मित होगा। इन संरचनाओं के बन जाने से कस्बे की पानी भंडारण क्षमता में कई गुना वृद्धि होगी और जलापूर्ति सुचारु व उच्च दबाव से की जा सकेगी।

काम शुरू, 18 माह में पूरा होगा प्रोजेक्ट
जलदाय विभाग ने योजना का कार्य आदेश जारी कर दिया है और कार्यकारी एजेंसी ने काम भी शुरू कर दिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार, परियोजना को 18 माह में पूरा कर लिया जाएगा। बता दें, सिवाना कस्बा पिछले कई वर्षों से पेयजल संकट का सामना कर रहा है। यहां करीब तीन दशक पहले बिछाई गई पेयजल पाइपलाइन अब जर्जर हो चुकी है। कई स्थानों पर यह पाइपलाइन धंस चुकी है, तो कई जगह से चोक होने के कारण पानी का दबाव बेहद कम हो गया है।

ये भी पढ़ें- Udaipur News: आवारा कुत्ते ने मचाया आतंक, तीन साल के मासूम का होंठ नोंचा, एक किमी के दायरे में चार घायल

लोगों में खुशी
परियोजना का कार्य शुरू होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि यदि यह योजना समय पर और गुणवत्तापूर्वक पूरी हो जाती है तो यह दशकों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान बन जाएगी।

ये भी पढ़ें- Politics: राजस्थान में जासूसी विपक्ष की 'प्रेमिका', सत्ता मिलते ही सब भूले, कब किस पर लगे आरोप? नया विवाद क्या




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed