{"_id":"6854062ac80d4468830c02eb","slug":"agriculture-minister-raided-a-fertilizer-factory-in-udaipur-banswara-news-c-1-1-noi1402-3077079-2025-06-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: उदयपुर में कृषि मंत्री मीणा ने खाद फैक्टरी पर मारा छापा, कहा- मिलावट की जा रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: उदयपुर में कृषि मंत्री मीणा ने खाद फैक्टरी पर मारा छापा, कहा- मिलावट की जा रही
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 19 Jun 2025 08:17 PM IST
सार
मंत्री मीणा ने कहा कि सरकार सिंगल सुपरफॉस्फेट खाद के 50 किलो के बैग पर 328 रुपए की सब्सिडी दे रही है। इसके बावजूद इसमें घटिया गुणवत्ता का रॉक फॉस्फेट उपयोग किया जा रहा है। यह किसानों के साथ अन्याय और लूट है।
विज्ञापन
उमरडा में खाद फैक्ट्री में जांच करते कृषि मंत्री मीणा।
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के कृषि मंत्री इन दिनों एक्शन मोड में हैं। गुरुवार को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने उमरड़ा स्थित ऑर्गेनिक खाद बनाने वाली फास्फोरस कंपनी में छापा मारा। उन्होंने वहां खाद के सैंपल लिए और कहा कि मिलावट कर खाद तैयार की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने उमरड़ा में आसपास की अन्य फैक्टरियों की भी पड़ताल की।
Trending Videos
उमरड़ा स्थित पटेल फास्फोरस कंपनी में मंत्री मीणा ने खाद के सैंपल हाथ में लेकर कहा कि इसमें मिलावट की गई है। उन्हें सूचना मिली थी कि ऑर्गेनिक खाद में मिलावट कर उसे बेचा जा रहा है। मई माह में लिए गए सैंपल भी अमानक पाए गए थे। केंद्र सरकार की टीम ने भी यहां जांच की थी। छह महीने की सब्सिडी भी निलंबित की जा चुकी है, इसके बावजूद ये लोग अनियमितता बरत रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: राज्यपाल बोले- आने वाले समय में ऑफिसों में महिलाओं की संख्या ज्यादा होगी, फिर हमारा क्या होगा?
मंत्री मीणा ने कहा कि सरकार सिंगल सुपरफॉस्फेट खाद के 50 किलो के बैग पर 328 रुपए की सब्सिडी दे रही है। इसके बावजूद इसमें घटिया गुणवत्ता का रॉक फॉस्फेट उपयोग किया जा रहा है। यह किसानों के साथ अन्याय और लूट है। एक ओर सब्सिडी ली जा रही है और दूसरी ओर घटिया खाद बनाकर किसानों को ठगा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: नहीं रही रणथम्भौर की लड़ाका बाघिन एरोहैड, अपने शावकों की जुदाई नहीं कर पाई बर्दाश्त
12 मई को लिए गए सैंपल में 14.5 प्रतिशत की बजाय केवल 8.5 प्रतिशत फास्फोरस पाया गया। 14 मई को लिए गए सैंपल में 6.36 प्रतिशत और 30 अप्रैल को लिए गए सैंपल में 7.2 प्रतिशत फास्फोरस तत्व ही मिला। खाद कंपनियों को अपने उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार लाना होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अजमेर जिले के किशनगढ़ में भी खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापा मारा था। वहां गुणवत्ताहीन खाद पाए जाने पर पांच फैक्ट्रियों को सीज करने की कार्रवाई की गई थी।

खाद फैक्टरी में जांच करते कृषि मंत्री मीणा।