{"_id":"690ccf626d28b8d97e0a5dab","slug":"bloodshed-in-relationships-maternal-grandfather-murders-innocent-grandson-banswara-news-c-1-1-noi1402-3600816-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: झगड़े में समझाइश करने आई बेटी पर पिता ने कुल्हाड़ी से किया वार, मासूम दोहिते की मौके पर ही मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: झगड़े में समझाइश करने आई बेटी पर पिता ने कुल्हाड़ी से किया वार, मासूम दोहिते की मौके पर ही मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 07 Nov 2025 08:53 AM IST
सार
पड़ोसी के साथ झगड़े में समझाइश करने पहुंची बेटी और दोहिते पर उसके ही पिता ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई और बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
विज्ञापन
जांच करने अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी
विज्ञापन
विस्तार
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला जेल रोड इलाके में आपसी झगड़े की समझाइश करने पहुंची बेटी और उसके तीन वर्षीय बेटे पर उसके ही पिता ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कोतवाली थानाधिकारी रूप सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि जेल रोड निवासी शौकत नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी काजल और तीन साल के दोहिते अरबाज पर हमला कर दिया है। हमले में अरबाज की मौत हो गई, जबकि काजल गंभीर रूप से घायल है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। घायल काजल को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, वहीं मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
ये भी पढ़ें: Alwar: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, दोषी मौलवी को उम्रकैद; कोर्ट ने कहा- घटना ने इंसानियत को किया शर्मसार
जानकारी के अनुसार गुरुवार को शौकत का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर जब शौकत की पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसने उसके साथ भी मारपीट की। बाद में रिश्तेदारों ने उसे अस्पताल ले जाकर इलाज कराया और घर वापस ले आए। शाम को जब बेटी काजल को इस घटना की जानकारी मिली तो वह अपने मायके पहुंची और पिता को समझाने लगी। इसी दौरान गुस्से में आए शौकत ने घर में रखी कुल्हाड़ी से बेटी और उसके बेटे पर वार कर दिया, जिससे मासूम दोहिते अरबाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी काजल गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने आरोपी शौकत को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में लिखित रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
कोतवाली थानाधिकारी रूप सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि जेल रोड निवासी शौकत नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी काजल और तीन साल के दोहिते अरबाज पर हमला कर दिया है। हमले में अरबाज की मौत हो गई, जबकि काजल गंभीर रूप से घायल है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। घायल काजल को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, वहीं मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Alwar: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, दोषी मौलवी को उम्रकैद; कोर्ट ने कहा- घटना ने इंसानियत को किया शर्मसार
जानकारी के अनुसार गुरुवार को शौकत का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर जब शौकत की पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसने उसके साथ भी मारपीट की। बाद में रिश्तेदारों ने उसे अस्पताल ले जाकर इलाज कराया और घर वापस ले आए। शाम को जब बेटी काजल को इस घटना की जानकारी मिली तो वह अपने मायके पहुंची और पिता को समझाने लगी। इसी दौरान गुस्से में आए शौकत ने घर में रखी कुल्हाड़ी से बेटी और उसके बेटे पर वार कर दिया, जिससे मासूम दोहिते अरबाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी काजल गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने आरोपी शौकत को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में लिखित रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल में भर्ती बेटी