Crime: बांसवाड़ा के युवक से 3.70 लाख ले भागी थी इंदौर की सलोनी, 10वीं शादी से पहले गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन
Banswara News: पुलिस ने 10वीं शादी से पहले लुटेरी दुल्हन सलोनी का पर्दाफाश कर दिया। उसने बांसवाड़ा के युवक से तीसरी शादी रचाई थी और 3.70 लाख की ठगी कर फरार हो गई थी। पुलिस ने उसे महाराष्ट्र गिरफ्तार कर लिया। सलोनी अब तक शातिराना अंदाज में 9 शादियां कर चुकी थी।
विस्तार
इंदौर की 20 वर्षीय सलोनी सोलंकी की असलियत तब सामने आई जब वह अपनी 10वीं शादी रचाने महाराष्ट्र के बुलढाणा पहुंची और वहां पुलिस के हत्थे चढ़ गई। दरअसल, सलोनी ने बांसवाड़ा जिले के घाटोल निवासी भुवनेश जैन से शादी की थी, लेकिन वह शादी महज एक और ठगी की कड़ी निकली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सलोनी अब तक नौ शादियां कर चुकी है और हर बार वह दुल्हन बनकर लाखों की ठगी कर फरार हो जाती थी।
स्टांप पर इकरारनामा, फिर ठगी की पटकथा
पीड़ित भुवनेश जैन ने बताया कि शादी का रिश्ता दलाल सरिता जैन के माध्यम से तय हुआ था। विवाह से पहले ही सलोनी ने 500 रुपये के स्टांप पेपर पर एक विवाह इकरारनामा करवाया और 3.70 लाख रुपये नकद ले लिए। इसके बाद दोनों का विवाह संपन्न हुआ और सलोनी करीब 15 दिन तक भुवनेश के घर दुल्हन बनकर रही। फिर पिता की तबीयत बिगड़ने का बहाना बना कर उसने 87 हजार रुपये और मांगे और इंदौर चली गई।
यह भी पढ़ें- Rajsamand News: सरकारी अस्पताल से चोरी हुआ नवजात आठ घंटे बाद मिला, दो बहनों ने रची थी साजिश; ऐसे खुला राज
फोन पर किए बहाने, फिर पूरी तरह गायब
सलोनी ने भुवनेश से संपर्क बनाए रखा, लेकिन हर बार टालमटोल और बहाने करती रही। जब भुवनेश को शक हुआ तो उसने सलोनी की पिछली गतिविधियों की जानकारी जुटाई, जिससे सनसनीखेज तथ्य सामने आए। पता चला कि सलोनी ने बांसवाड़ा में तीसरी शादी करने से पहले इंदौर और अन्य स्थानों पर दो और शादियां कर रखी थीं। इसके बाद उसने एक माह के भीतर छह और पुरुषों से विवाह कर ठगी की।
महाराष्ट्र में पकड़ाई लुटेरी दुल्हन
एक अगस्त को सलोनी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में अपनी 10वीं शादी रचाने पहुंची थी, लेकिन यहां स्थानीय पुलिस को पहले से ही अलर्ट थी। समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने सलोनी को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ विवाह का इरादा रखने वाला युवक भी चौंक गया जब उसे सलोनी की सच्चाई पता चली।
भुवनेश ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
भुवनेश जैन ने बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए सलोनी और दलाल सरिता जैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि शादी से पहले सलोनी को महंगे कपड़े, सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और नकदी सहित कुल करीब चार लाख रुपये का सामान दिया गया, जिसे वह अपने साथ लेकर चली गई।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: छात्रसंघ चुनाव की मांग पर गरजे सचिन पायलट, बोले- चुनाव न कराकर सरकार दबा रही युवाओं की आवाज
अब पुलिस की निगाहें दलाल पर भी
इस पूरे मामले में दलाल सरिता जैन की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। भुवनेश का आरोप है कि सरिता पहले से सलोनी की गतिविधियों से वाकिफ थी, फिर भी रिश्ता तय कराया। पुलिस अब दलाल से भी पूछताछ कर इस गिरोह की अन्य कड़ियों को खंगालने में जुटी है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.