सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Banswara News: 9 members revolt against Kushalgarh Pradhan, submit resignation

Banswara News: कुशलगढ़ प्रधान के खिलाफ 9 सदस्यों की बगावत, सौंपा त्यागपत्र; मनमानी और कमीशनखोरी के लगाए आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Wed, 06 Aug 2025 10:41 PM IST
सार

सदस्यों ने प्रधान पर मनमानी, पारदर्शिता की कमी, आरटीआई का जवाब न देने, और आमजन के कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि सामान्य कार्यों में 15 प्रतिशत और मनरेगा कार्यों में 12 प्रतिशत कमीशन वसूला जा रहा है, तथा बजट का गबन हुआ है। इसके अलावा कार्यकारिणी गठन में पक्षपात और भाजपा आदेशों की अवहेलना के आरोप भी शामिल हैं।

विज्ञापन
Banswara News: 9 members revolt against Kushalgarh Pradhan, submit resignation
कुशलगढ़ पंचायत समिति कार्यालय। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांसवाड़ा भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री और कुशलगढ़ के प्रधान कानहींग रावत के खिलाफ 9 पंचायत समिति सदस्यों ने बगावती सुर बुलंद किए हैं। साथ ही जिला कलेक्टर और जिला अध्यक्ष को बुधवार को अपने पद से त्यागपत्र सौंप दिए हैं। उन्होंने प्रधान के खिलाफ कई आरोप भी लगाए हैं।

Trending Videos


जिला कलेक्टर और भाजपा जिला अध्यक्ष को दिए पत्र में पंचायत समिति कुशलगढ़ के 9 सदस्यों ने लिखा है कि प्रधान द्वारा मनमर्जी, मनमानीपूर्वक रवैया अपनाया जा रहा है। 2021 से आज तक हमें बजट के बारे में न ही कोई जानकारी उपलब्ध करवाई गई न ही किसी प्रकार का संतोषप्रद जवाब दिया जा रहा है। जिसके कारण सभी सदस्य आहत हैं। विकास अधिकारी से आर.टी.आई. के तहत सूचना मांगने पर भी आज दिन तक सूचना नहीं देने तथा आमजन के कार्य लेकर जाने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आमजन को राहत मिले और उनके हितों पर कुठाराघात न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि ग्रामीणों को राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


कमीशनखोरी का लगाया आरोप
पत्र में आरोप लगाया कि पंचायत समिति में सामान्य काम में 15% एवं मनरेगा कार्य में 12% कमीशन अनुसार कार्य सम्पादित किए जा रहे हैं। बजट का प्रधान द्वारा दूरुपयोग कर गबन किया गया है, जिसकी जांच की जाए। जांच रिपोर्ट की प्रति सदस्यों को दी जाए, ताकि जनता को सही जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़ें- सीएम का बड़ा प्रशासनिक एक्शन, 9 थानेदारों को दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, IAS/RAS पर भी गिरी गाज

यह भी लगाए आरोप
पत्र में प्रधान पर आरोप लगाया गया है कि भाजपा द्वारा कार्यकारिणी गठित करने का आदेश आने पर अपने चहेतों और मनमर्जी से कार्यकारिणी गठित कर पदाधिकारियों का चयन किया जाता आ रहा है। पंचायत समिति सदस्यों की उपेक्षा की जा रही है। साथ ही सम्मान की निगाह से भी नहीं देखा जा रहा है, जिस कारण सभी में रोष व्याप्त है।

इन्होंने दिया त्यागपत्र
त्यागपत्र देने वाले पंचायत समिति सदस्यों में कीका देवी कटारा, सुभाष डामोर, पुष्पा भूरिया, सीपा देवी मईडा, हुरा देवी भूरिया, सरिता डामोर, ऐतरी देवी, लिमजी कटारा, कलावती देवी सम्मिलित हैं। उल्लेखनीय है कि कुशलगढ़ पंचायत समिति में कुल 17 सदस्य हैं, जिसमें 14 भाजपा और 3 कांग्रेस के है। एक साथ 9 सदस्यों की ओर से बगावती तेवर अपनाने से भाजपा भी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है।

यह बोले प्रधान
इधर, प्रधान कानहींग रावत ने कहा कि कार्यकाल के अंतिम दिनों में विरोध क्यों हो रहा है, यह बड़ा सवाल है। वैसे यह पार्टी परिवार का मामला है। जो कोई बात होगी, मिल बैठकर सुलझा लेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed