{"_id":"65dda893c181536a520ec198","slug":"rajasthan-news-municipality-s-jcb-hits-car-couple-in-car-narrowly-escapes-jcb-driver-was-drunk-2024-02-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: नगर पालिका की जेसीबी ने कार को मारी टक्कर, कार सवार दंपति बाल-बाल बचे, नशे में था जेसीबी चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: नगर पालिका की जेसीबी ने कार को मारी टक्कर, कार सवार दंपति बाल-बाल बचे, नशे में था जेसीबी चालक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 27 Feb 2024 02:47 PM IST
सार
Bharatpur: नदबई कस्बे में आज सुबह नगर पालिका की जेसीबी ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक की सतर्कता ने बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के नदबई कस्बे में खटीक मोहल्ला के समीप आज सुबह नगर पालिका की जेसीबी ने एक कार को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में कार के साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। टक्कर मारने के बाद जेसीबी चालक जेसीबी छोड़कर फरार हो गया।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चिरावल थाना नगर निवासी रिंकू अपनी पत्नी के साथ कार में हलैना से अपने गांव जा रहा था। जब वह खटीक मोहल्ला के पास पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही नगर पालिका की जेसीबी ने कार की पैसेंजर साइड में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जेसीबी चालक नशे में धुत था और टक्कर मारने के बाद जेसीबी छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे को देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना के वक्त मौजूद लोगों का कहना है कि नगर पालिका की जेसीबी का चालक अक्सर नशे में धुत रहता है और लापरवाहीपूर्वक जेसीबी चलाता है। इस बारे में कई बार पालिका प्रशासन को शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन नपा प्रशासन ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया।