{"_id":"678de997c265706caf0843eb","slug":"bhilwara-news-ambulance-gate-locked-at-hospital-woman-attempted-suicide-died-2025-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: जाम हो गया एंबुलेंस का दरवाजा, अस्पताल के बाहर ही हो गई महिला की मौत, शीशा तोड़कर शव बाहर निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: जाम हो गया एंबुलेंस का दरवाजा, अस्पताल के बाहर ही हो गई महिला की मौत, शीशा तोड़कर शव बाहर निकाला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 20 Jan 2025 11:43 AM IST
सार
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आत्महत्या की कोशिश में फांसी के फंदे पर झूली महिला का बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद उसकी मौत हो गई। दरअसल, एंबुलेंस के आने और समय से अस्पताल पहुंचने के बाद भी महिला को इसलिए नहीं बचाया जा सका।
विज्ञापन
मृतक महिला और एंबुलेंस का दरवाजा खोलते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भीलवाड़ा में प्रतापनगर थाने इलाके के जवाहर नगर में मरीज को लेकर अस्पताल पहुंची एंबुलेंस का गेट 15 मिनट तक नहीं खुला। परिजनों ने शीशा तोड़कर महिला को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रतापनगर और भीमगंज थाने में एंबुलेंस कर्मचारियों पर लापरवाही का केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि जवाहर नगर में चर्च के पास रहने वाले गौरव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे किराए के मकान में रहते हैं। उनकी मां सुलेखा बीमार रहती है। रविवार सुबह मां ने फंदा लगा लिया था। अचानक वो कमरे में पहुंच गए और फंदे को काटकर मां को उतारा। उस दौरान उनकी सांसें चल रही थीं। तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। अस्पताल के बाहर 15 मिनट तक एंबुलेंस का गेट ही नहीं खुला। शीशा तोड़कर मां को निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
गौरव ने आगे बताया कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर पूरी तरह से काम नहीं कर रहा था। इधर, ड्राइवर रास्ता भूल गया और फिर जब हम किसी तरह अस्पताल पहुंचे तो गेट लॉक हो गया। इस सब में 15 मिनट बीत गए। देरी के चलते मां की मौत हो गई। दीवान भंवरलाल जिला अस्पताल पहुंचे। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव का परिजनों को सौंपा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, एंबुलेंसकर्मियों पर केस दर्ज किया गया है।