सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara News: Assessment of the whole year will be done in the Dada Mahotsav of Dhanop village

Bhilwara: उत्तर-पूर्व दिशा शुभ... पश्चिम है अशुभ, एक खेल पर टिका है गांव का भविष्य, जानें दड़ा महोत्सव की कहानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Mon, 13 Jan 2025 12:49 PM IST
सार

भीलवाड़ा जिले के धनोप गांव में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाला दड़ा महोत्सव सदियों पुरानी परंपरा का प्रतीक है। इस खेल में सात किलो वजनी रस्सी की गेंद, जिसे दड़ा कहते हैं, गांव के दो दलों द्वारा खींचा जाता है। खेल का नतीजा आगामी वर्ष के शुभ-अशुभ संकेतों का आकलन करने में मदद करता है।

विज्ञापन
Bhilwara News: Assessment of the whole year will be done in the Dada Mahotsav of Dhanop village
भीलवाड़ा में दड़ा महोत्सव। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भीलवाड़ा जिले के अंतिम छोर पर अजमेर जिले की सीमा से सटे धनोप गांव में हर साल मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाला दड़ा महोत्सव न केवल मनोरंजन का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीणों के लिए आने वाले वर्ष के हालात का आकलन करने का माध्यम भी है। इस साल 14 जनवरी को होने वाले इस पारंपरिक उत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

Trending Videos


दड़ा महोत्सव ग्रामीणों के बीच विशेष महत्व रखता है। मकर संक्रांति के दिन खेले जाने वाले इस अनोखे खेल के आधार पर वर्षभर के जमाने का अनुमान लगाया जाता है। क्या यह साल सुकाल रहेगा या अकाल का सामना करना पड़ेगा, फसल के लिए बारिश का रुख कैसा होगा, इन सब बातों का आकलन ग्रामीण दड़ा खेल के परिणाम से करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खेल ग्रामीण संस्कृति और सौहार्द का प्रतीक है। शाहपुरा पंचायत समिति के अंतिम छोर पर स्थित धनोप शक्तिपीठ में यह खेल सदियों से खेला जा रहा है। इसे देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में जुटते हैं। ग्रामीणों की परंपरा और आपसी मेलजोल का यह खेल प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं।

क्या है दड़ा
धनोप मंदिर प्रन्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत ने बताया कि दड़ा खेल की विशिष्टता इसे पूरे राज्य में प्रसिद्ध बनाती है। सात किलो वजनी रस्सियों से बनी गेंद, जिसे दड़ा कहते हैं, इस खेल का केंद्र होती है। यह गेंद गांव के लोगों द्वारा तैयार की जाती है। इसे खेल के दौरान दो टीमों के बीच रखकर खींचा जाता है।

ऐसा खेला जाता है खेल
खेल की शुरुआत धनोप के प्राचीन कल्याणधणी मंदिर और माता धनोप की पूजा-अर्चना के साथ होती है। दड़ा को गढ़ से निकालकर चौक में लाया जाता है, जहां दोपहर 2 बजे से यह खेल शुरू होता है और शाम 4 बजे तक चलता है। खेल के दौरान अगर दड़ा उत्तर-पूर्व दिशा में जाता है, तो वर्ष शुभ माना जाता है। यदि यह पश्चिम दिशा में फकीर मोहल्ले की ओर जाता है, तो अशुभ संकेत माना जाता है।

खेल में होते हैं दो दल
दड़ा खेल में दो दल होते हैं, जो गांव के ऊपर वाले पाड़ा और नीचे वाले पाड़ा के आधार पर बनाए जाते हैं। खिलाड़ियों की संख्या निर्धारित नहीं होती। गांव का हर व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है। यह खेल बिना किसी रेफरी के अनुशासन और ग्रामीण जोश के साथ खेला जाता है।

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक में रहता है उत्साह
यह खेल ग्रामीणों के आपसी भाईचारे और मेलजोल को बढ़ावा देने वाला यह महोत्सव क्षेत्रीय सांस्कृतिक जीवन की धरोहर है। खेल के दौरान छतों पर बैठे दर्शक लगातार ताने मारकर और जोश बढ़ाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हैं। खेल के अंत में गढ़ की ओर से सभी खिलाड़ियों को गुड़ और प्रसाद वितरित किया जाता है। इस खेल में जूते-चप्पल पहनने और नशा करने की सख्त मनाही होती है, जिससे खेल की पवित्रता और अनुशासन बनाए रखा जाता है। यह उत्सव शाहपुरा रियासत के पूर्व शासक सरदार सिंह के समय से मनाया जा रहा है। ग्रामीण इसे मां धनोप का आशीर्वाद मानते हैं। दड़ा को खींचने के लिए बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक पूरे उत्साह और ताकत के साथ भाग लेते हैं। धनोप के पुजारी ने बताया कि दड़ा महोत्सव के दौरान बाजार और बिजली पूरी तरह बंद रहती है। यह खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि गांव के सांस्कृतिक और धार्मिक जीवन का अभिन्न हिस्सा है। गांव के लोग इसे मां धनोप और भगवान कल्याणधणी के आशीर्वाद से जोड़ते हैं।

दूर-दूर से आते हैं लोग
दड़ा महोत्सव अपनी परंपरा और मौलिकता के कारण आज भी प्रासंगिक है। यहां आधुनिक खेलों ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी जगह बनाई है। वहीं, दड़ा महोत्सव अपने सांस्कृतिक महत्व के कारण ग्रामीणों के दिलों में बसता है। इस बार भी यह खेल आस-पास के गांवों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। लोग सवारी बसों, मोटरसाइकिलों और पैदल चलकर इस आयोजन का हिस्सा बनने आते हैं। मकानों और दुकानों की छतों पर दर्शक खेल का भरपूर आनंद उठाते हैं। धनोप का दड़ा महोत्सव न केवल मनोरंजन और खेल का अवसर है, बल्कि यह गांव की संस्कृति, परंपरा, और भविष्यवाणी का महत्वपूर्ण माध्यम भी है। 14 जनवरी 25 को इस महोत्सव में उमड़ने वाली भीड़ इस बात का प्रतीक होगी कि यह आयोजन ग्रामीणों के दिलों में कितना खास स्थान रखता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed