Bhilwara News : 10वें दिन जारी रहा शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन, धरना स्थल पर सुंदर कांड और संकीर्तन का आयोजन
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा घोषित जिलों में शामिल शाहपुरा के जिला निरस्तीकरण के विरोध स्वरूप आंदोलन 10वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने सुंदर कांड का पाठ किया।
विस्तार
भीलवाड़ा के शाहपुरा को दोबारा जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहा शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन शनिवार को 10वें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने सुंदर कांड पाठ और संकीर्तन का आयोजन कर अपनी मांगों को मजबूती से उठाया। विप्र सेना के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में खटीक समाज ने भी अपना समर्थन देकर आंदोलन को नई ताकत प्रदान की।
सुंदर कांड पाठ और संकीर्तन का नेतृत्व विप्र सेना के नगर अध्यक्ष अभय पारीक और महिला जिला प्रभारी मदन कंवर ने किया। दिनभर आंदोलन स्थल पर श्रद्धा और संघर्ष का अनूठा संगम देखने को मिला। आंदोलनकारियों ने भगवान श्रीराम के भक्ति पाठ के माध्यम से अपनी मांगों के लिए एकजुटता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। इस आयोजन में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही। महिला पदाधिकारियों ने पूरे उत्साह के साथ सुंदर कांड पाठ और संकीर्तन में भाग लिया और आंदोलन को भावनात्मक मजबूती दी।
खटीक समाज के समर्थन से आंदोलन को व्यापक जनसमर्थन मिला है। संघर्ष समिति के संयोजक रामप्रसाद जाट और अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा ने आंदोलन स्थल पर उपस्थित रहकर इसे प्रोत्साहित किया। इस दौरान खटीक समाज के पदाधिकारी भी आंदोलन के समर्थन में पहुंचे और समिति को अपना समर्थन पत्र सौंपा। विप्र सेना की ओर से धरने पर पूर्व शिक्षा उपनिदेशक तेजपाल उपाध्याय, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जयदेव जोशी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मधु पोंडरिक सहित कई अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन में अभिभाषक संघ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आया। अधिवक्ता लगातार न्यायिक कार्य स्थगित रखकर आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इसी अभिभाषक संघ की अगुवाई में संघर्ष समिति का गठन किया गया है, जो आंदोलन को संगठित रूप से आगे बढ़ा रही है।
संघर्ष समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि शाहपुरा को जिला बनाए जाने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। समिति के पदाधिकारियों ने जनता से अपील की कि वे इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.