सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Women's Day Special: Sadhna Birla and Sarita Pareek are adding a new dimension to education in Shahpura

Women's Day Special: साधना बिड़ला और सरिता पारीक की पहल, शाहपुरा में अब पढ़ाई के लिए मां से दूर नहीं होते बच्चे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Fri, 07 Mar 2025 09:42 PM IST
सार

शाहपुरा की दो सशक्त महिलाएं साधना बिड़ला और सरिता पारीक एक पहल से बच्चों को अन्य शहरों में पढ़ाई के लिए जाने की मजबूरी से मुक्त कर दिया है। 

विज्ञापन
Women's Day Special: Sadhna Birla and Sarita Pareek are adding a new dimension to education in Shahpura
शिक्षा में नया आयाम जोड़ रहीं साधना बिड़ला और सरिता पारीक। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिलाएं समाज में बदलाव की महत्वपूर्ण वाहक होती हैं और जब बात शिक्षा की आती है, तो वे न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज की दिशा बदलने की क्षमता रखती हैं। ऐसी ही शाहपुरा की दो सशक्त महिलाओं, साधना बिड़ला और सरिता पारीक ने शाहपुरा में गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी शिक्षा की नींव रखकर एक नई मिसाल कायम की है। साधना बिड़ला और सरिता पारीक ने महसूस किया कि शाहपुरा में समुचित अंग्रेजी माध्यम शिक्षा का अभाव है, जिससे बच्चों को अपनी पढ़ाई के लिए अन्य शहरों में जाना पड़ता है। अपने ही बच्चों को दूर भेजने की इस पीड़ा ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर किया कि क्यों न शाहपुरा में ही एक अच्छी सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना की जाए, ताकि भविष्य की पीढ़ियों को अपने माता-पिता से दूर न रहना पड़े।
Trending Videos


इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2004 में इंडियन पब्लिक स्कूल, शाहपुरा की स्थापना की गई। यह स्कूल आज क्षेत्र की सबसे बड़ी निजी सीबीएसई मान्यता प्राप्त इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में पहचान बना चुका है। स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थी और उनके अभिभावक आज इस पहल के लिए खुशी और आभार प्रकट करते हैं। आज इस विद्यालय से पढ़कर अनेक विद्यार्थी एमबीए, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए और विभिन्न व्यवसायों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह देखकर संस्थापकों को अत्यंत गर्व और संतोष का अनुभव होता है। वे कहती हैं कि जब उनके विद्यालय के पूर्व छात्र सफलता की ऊंचाइयों को छूते हैं, तो यह उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता।
विज्ञापन
विज्ञापन


साधना बिड़ला और सरिता पारीक का यह कदम महिला सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने यह साबित किया कि अगर एक महिला शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े, तो वह पूरे समाज को शिक्षित और आत्मनिर्भर बना सकती है। इंडियन पब्लिक स्कूल आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। वे इस विद्यालय को एक आधुनिक शिक्षा केंद्र बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, ताकि हर विद्यार्थी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और संसाधन मिल सके।

महिला दिवस के अवसर पर यह कहना गलत नहीं होगा कि साधना बिड़ला और सरिता पारीक जैसी महिलाएं समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रही हैं। उनके प्रयासों से आज हजारों बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है, और शाहपुरा को एक शैक्षणिक हब के रूप में नई पहचान मिल रही है। महिला दिवस पर ऐसी शिक्षाविद महिलाओं को सलाम, जो अपने संकल्प और समर्पण से समाज में बदलाव ला रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed