सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bundi : Wife’s Lover Lures Man to Birthday Party, Gets Him Killed by Friends in Contract Murder; Four Arrested

Bundi News: बर्थडे पार्टी में बुलाकर पत्नी के प्रेमी ने की हत्या, दोस्तों को दी कत्ल की सुपारी, चार गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: बूँदी ब्यूरो Updated Fri, 08 Aug 2025 07:59 AM IST
सार

बूंदी के डाबी थाना इलाके में बीती 4 अगस्त को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक मृतक की पत्नी का प्रेमी था और उसी हत्या की साजिश कर अपने दोस्तों के साथ इस हत्या को अंजाम दिया।

विज्ञापन
Bundi : Wife’s Lover Lures Man to Birthday Party, Gets Him Killed by Friends in Contract Murder; Four Arrested
video - फोटो : credit
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के डाबी थाना क्षेत्र के पराणा गांव के पास 4 अगस्त को सोनू सिंह हाड़ा (27) की हत्या के मामले का पुलिस ने तीन दिन में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में आकाश उर्फ गोल्डी, आशीष उर्फ आशु राठौर, अरमान मोहम्मद और अनिल मीणा शामिल हैं।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को भंवरसिंह पुत्र भवानीसिंह राजपूत, निवासी गरनारा, थाना नमाना, जिला बूंदी ने डाबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई सोनू सिंह बीते 7-8 साल से श्री देव धर्मकांटा, धोरेला में काम करता था और डाबी में दीपचंद जैन के मकान में किराए पर रहता था। 4 अगस्त की रात करीब सवा 9 बजे सोनू की पत्नी ने उन्हें फोन कर बताया कि सोनू का मोबाइल बंद आ रहा है। इस पर वे गरनारा से डाबी पहुंचे और भाई की तलाश शुरू की। तभी बुधपुरा निवासी नरेन्द्र पुत्र नंदकिशोर ओड का फोन आया, जिसमें बताया गया कि सोनू सिंह पराणा में सूनसान जगह पर खून से लथपथ बेहोश पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वे मौके पर पहुंचे तो सोनू गंभीर रूप से घायल था, उसके शरीर पर जगह-जगह चाकू के घाव थे। पास ही उसकी मोटर साइकिल और एक मोबाइल पड़ा था। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख था कि सोनू का 3-4 साल पहले बुधपुरा निवासी अरमान से विवाद हुआ था, इसलिए शक उसी पर गया।

ये भी पढ़ें: Sirohi News: लूट की नीयत से बदमाशों ने बाइक सवारों पर किया चाकू से हमला, एक युवक की मौत

डाबी थाने में मामला दर्ज कर नमाना थानाधिकारी धर्माराम ने जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने अलग-अलग टीमों का गठन किया। एएसपी उमा शर्मा के सुपरविजन और डीएसपी तालेड़ा हेमंत गौतम के निर्देशन में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और गोपनीय जानकारी के आधार पर अरमान मोहम्मद को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में अरमान ने कबूल किया कि वह पिछले 3-4 साल से सोनू की पत्नी से प्रेम करता था और सोनू इसका विरोध करता था। इसी रंजिश में उसने कोटा निवासी अपने दोस्तों आकाश उर्फ गोल्डी, आशीष उर्फ आशु राठौर और अनिल मीणा को एक लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी। तय हुआ कि 50 हजार रुपये पहले और बाकी 50 हजार रुपये वारदात के बाद दिए जाएंगे।

इसके बाद 4 अगस्त को अरमान ने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी का बहाना बनाकर तीनों को कोटा से बुलाया और तय स्थान पर छुपकर रहने को कहा। सोनू के पहुंचते ही आकाश और आशीष ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। विरोध करने पर अरमान ने भी उसके गले पर वार किया। अनिल मीणा मोटर साइकिल लेकर भागने के लिए तैयार खड़ा था। वारदात के बाद तीनों बाइक से फरार हो गए। इसके बाद अरमान ने हाईवे किनारे गोपालपुरा घाटी स्थित होटल में पार्टी की और फिर भाग गया। पुलिस मामले में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed