सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Chittorgarh: Sanwaliyaji's treasury increased by two and a half times, record 35 crore offerings counted

Chittorgarh: ढाई गुना बढ़ा सांवलियाजी का भंडार, रिकॉर्ड 35 करोड़ चढ़ावे के अलावा निकला खजाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Fri, 06 Dec 2024 09:09 PM IST
विज्ञापन
सार

राजस्थान के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में दो माह का भंडार खोला गया, जिसमें अब तक की सबसे अधिक चढ़ावा राशि प्राप्त हुई। भंडार और भेंट कक्ष से कुल 34.91 करोड़ रुपये नकद, 2.79 किलोग्राम सोना और 165 किलोग्राम चांदी प्राप्त हुई। 

Chittorgarh: Sanwaliyaji's treasury increased by two and a half times, record 35 crore offerings counted
खजाने की गणना करते कमेटी के सदस्य। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर में खोले गए भंडार में इस बार रिकॉर्ड चढ़ावा राशि निकाली है। गत वर्ष इसी अमावस्या पर खोले गए भंडार के मुकाबले इस बार ढाई गुना वृद्धि हुई है। इस बार भंडार और भेंट कक्ष से मिलाकर करीब 35 करोड़ की नकदी के अलावा सोने और चांदी के आभूषणों का ढेर लगा है। इस बार करीब ढाई किलो वजनी सोने के आभूषण तो 165 किलो चांदी निकली है। वहीं, भंडार की गणना छह दौर में जाकर पूरी हुई, जिसमें मंदिर बोर्ड पदाधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों और बैंककर्मियों का पूरा सहयोग रहा।

loader
Trending Videos


जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में भगवान के भंडार और भेंट कक्ष कार्यालय में कुल 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 08 रुपये प्राप्त हुए हैं। एक सप्ताह पूर्व कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार खोला गया था। ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त राशि की कुल छह चरणों शुक्रवार को गणना की गई। पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपये, दूसरे चरण में 03 करोड़ 60 लाख रुपये, तीसरे चरण में 04 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपये, चौथे चरण में 02 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपये, पांचवें चरण में 03 करोड़ 51 लाख 29 हजार 500 रुपए निकले थे। वहीं अंतिम व छठे चरण की गणना में 13 लाख 93 हजार 81 रुपये की राशि प्राप्त हुई। भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से इस बार कुल 25 करोड़ 61 लाख 67 हजार 581 रुपए की नकद राशि प्राप्त हुई। छठे चरण की गणना करने के बाद ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त सम्पूर्ण राशि की गणना पूरी हो चुकी है। साथ ही ठाकुरजी के भंडार से 02 किलो 290 ग्राम सोना तथा 58 किलो 900 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई। इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय के भेंट कक्ष में नगद व मनीऑर्डर के रूप में 09 करोड़ 30 लाख 27 हजार 427 रुपए प्राप्त हुवे। इसी कार्यालय से 504 ग्राम 560 मिलीग्राम सोना तथा 128 किलो 930 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुए। छठे व अंतिम चरण की गणना के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम, बोर्ड चेयरमैन भैरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, अशोक कुमार शर्मा, शम्भू सुथार, श्रीलाल कुलमी, भैरूलाल सोनी, नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर, मंदिर व्यवस्था प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संपदा व सुरक्षा प्रभारी भैरीगिरी गोस्वामी, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन




गत वर्ष के मुकाबले चढ़ावा राशि में इजाफा
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने बताया कि गत वर्ष इसी माह खोले भंडार से 13 करोड़ 86 लाख 31 हजार 800 रुपए, भेंट कक्ष कार्यालय में 2 करोड़ 14 लाख 19 हजार 144 रुपए नगद तथा 6 हजार 164 रुपए मनीआर्डर के रूप में प्राप्त हुए थे। वहीं इस वर्ष करीब ढाई गुणा चढ़ावा राशि में वृद्धि हुई है।

अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे
इस बार भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से तथा भेंट कक्ष कार्यालय में प्राप्त हुई राशि ने श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के पूर्व के सभी रिकार्ड को तोड दिया है। रिकार्ड तोड राशि प्राप्त होने पर भगवान श्री सांवलिया सेठ के भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। इससे पूर्व में एक माह अधिकतम 18 से 19 करोड़ तक चढ़ावा राशि पहुंची थी।

दो माह में खोला गया ठाकुरजी का भंडार
वैसे तो सांवलियाजी मंदिर में भंडार अमावस्या से पूर्व चतुर्दशी पर खोला जाता है। लेकिन पुरानी परम्परा के कारण दीपावली (अमावस्या) से पूर्व आने वाली चतुर्दशी पर भंडार नहीं खोल अगली चतुर्दशी पर दो माह का भंडार खोला जाता है। इस बार दो माह का भंडार खोला गया था। मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम ने बताया कि गत माह दीपावली का पर्व होने से ठाकुरजी का भंडार नहीं खोला गया था, जो इस बार दो माह का एक साथ खोला गया है। 

यात्री सुविधाओं को लेकर कई प्रोजेक्ट पर कार्य
भंडार को लेकर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने बताया कि भंडार व भेंट कक्ष से करीब 35 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। वहीं मंदिर प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं के लेकर कई प्रोजैक्ट पर कार्य कर रही है। विशेष फोकस जो कार्य रनिंग में हैं, उन्हें जल्दी पूरा करने का प्रयास है। दो से तीन माह में एक धर्मशाला को शुरू करने का प्रयास करेंगे, जिससे कि यात्रियों के रुकने को लेकर सुविधाओं का विस्तार होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed