सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Chittorgarh News ›   Chittorgarh News: Two Years After MLA’s Victory, Supporter Fulfills His Vow with Dandvat Yatra to Sanwaliyaji

Chittorgarh News: विधायक बनने के दो साल बाद मन्नत पूरी करने पहुंचा समर्थक, सांवलियाजी तक दंडवत यात्रा की

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: प्रिया वर्मा Updated Tue, 09 Dec 2025 08:37 AM IST
सार

निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की चुनावों में जीत के दो साल बाद कल उनके एक समर्थक ने अपनी मन्नत पूरी करते हुए घर से श्री सांवलियाजी मंदिर तक लोटन यात्रा की और विधायक को सिक्कों से तौला। 

विज्ञापन
Chittorgarh News: Two Years After MLA’s Victory, Supporter Fulfills His Vow with Dandvat Yatra to Sanwaliyaji
विधायक समर्थक ने पूरी की मन्नत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की जीत की खुशी में मन्नत उतारने का सिलसिला दो साल बाद भी जारी है। सोमवार को विधायक के एक समर्थक ने अपनी मन्नत पूरी करते हुए घर से श्री सांवलियाजी मंदिर तक लोटन यात्रा की। इस दौरान मंदिर के बाहर विधायक आक्या को सिक्कों से तौला गया। बाद में ये सभी सिक्के भगवान सांवलिया सेठ के भंडार में चढ़ाए गए। कार्यक्रम में भक्तों और समर्थकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

Trending Videos


सांवलियाजी निवासी रामेश्वर उर्फ रामू पुत्र उदयलाल गुर्जर ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान यह मन्नत मांगी थी कि अगर विधायक आक्या निर्दलीय चुनाव जीतेंगे तो वे लोटन यात्रा करेंगे। रामेश्वर ने सोमवार को बैंड-बाजों और श्रद्धालुओं के साथ यह यात्रा पूरी की। सांवलियाजी मंदिर पहुंचने पर उन्होंने भगवान को सिक्के अर्पित किए और छप्पन भोग चढ़ाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, मंदिर बोर्ड अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव, पूर्व चेयरमैन सत्यनारायण शर्मा, भाजपा नेता शैलेंद्र झंवर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: राजस्थान में फिर लौटेगी शीतलहर, 10 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड; चार जिलों में यलो अलर्ट

आधा किलो चांदी का कुकर चढ़ाया
विधायक समर्थक रामू गुर्जर ने भगवान सांवलिया सेठ को आधा किलो वजनी चांदी का कुकर भी भेंट किया। खास बात यह रही कि विधायक आक्या का निर्दलीय चुनाव के दौरान चुनाव चिन्ह भी कुकर ही था। चांदी का यह कुकर श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।

रामू गुर्जर ने अपने घर से गाजे-बाजे के साथ लोटन यात्रा शुरू की। महिलाएं गीत गाती और नाचती हुई मंदिर तक पहुंचीं। भगवान को छप्पन भोग चढ़ाया गया और लगभग सात हजार श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।

इस मौके पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि चुनाव जीते दो साल हो चुके हैं लेकिन समर्थकों की आस्था और श्रद्धा अब भी वैसी ही है। अब तक करीब 25 हजार लोग चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से सांवलियाजी मंदिर तक पैदल यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता के विश्वास की जीत है और वे इसके लिए सभी समर्थकों के आभारी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed