{"_id":"68b45f31dd9eac16b10bcd8e","slug":"youth-congress-official-expelled-from-post-chittorgarh-news-c-1-1-noi1392-3350248-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chittorgarh News: नकली शराब फैक्ट्री मामले में युकां नेता पद से निष्कासित, दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chittorgarh News: नकली शराब फैक्ट्री मामले में युकां नेता पद से निष्कासित, दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़
Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 01 Sep 2025 07:53 AM IST
विज्ञापन
सार
यूथ कांग्रेस ने नकली शराब फैक्ट्री मामले में गिरफ्तार आरोपी को पद से निष्कासित कर दिया है। गौरतलब है कि आरोपी युवा कांग्रेस का प्रदेश महासचिव था।

युकां नेता पुलिस रिमांड पर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में नकली शराब फैक्ट्री मामले में गिरफ्तार आरोपी यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रकाशचंद्र जाट को संगठन ने पद से निष्कासित कर दिया है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश संगठन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए गए।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में कई स्थानों पर दबिश दी। इसमें कई अंग्रेजी शराब की दुकानों और घरों से बड़ी मात्रा में अवैध और नकली शराब बरामद हुई। इसके अलावा कपासन उपखंड के वेणीपुरिया में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी गई। इस मामले में मेवदा निवासी प्रकाशचंद्र जाट को गिरफ्तार किया गया। वह यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव और ओबीसी प्रकोष्ठ के कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तारी और समाचार प्रकाशन के बाद यूथ कांग्रेस के प्रदेश संगठन ने कड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी संगठन अबरार खान पठान के आदेश पर जाट को तत्काल प्रभाव से पद से निष्कासित कर दिया गया है। संभाग सह प्रभारी एवं जिला प्रभारी चित्तौड़गढ़ प्रदीप मीणा ने बताया कि संगठन अनैतिक कार्यों के समर्थन में नहीं है।
ये भी पढ़ें: Dausa News: लगातार बारिश से फसल चौपट, कर्ज के बोझ से टूटा हौसला, किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
छह आरोपी रिमांड पर
जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अब तक पावली निवासी प्रहलाद जायसवाल, वेणीपुरिया निवासी रविंद्रसिंह राठौड़, मेवदा निवासी प्रकाशचंद्र जाट, उदयपुर निवासी नरेंद्रसिंह, सिंहाना निवासी नरेन्द्रसिंह और उदयलाल सुहालका को पकड़ा गया है। इन सभी को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर सौंपा गया। अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।
राजस्थान के बाहर भी सप्लाई
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि नकली शराब फैक्ट्री में बनी शराब आसपास की दुकानों के अलावा जिले और प्रदेश के बाहर भी सप्लाई की जा रही थी। इसके चलते लांगच की अंग्रेजी शराब दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अधिक जानकारी सामने आएगी।
पत्नी जिला परिषद सदस्य
इसी बीच सूचना मिली है कि प्रकाश जाट की पत्नी भी जिला परिषद सदस्य हैं और कपासन विधानसभा क्षेत्र के एक वार्ड से उन्होंने हालिया चुनाव में जीत हासिल की थी।