{"_id":"61d491555477c220b21a70fc","slug":"congress-woman-councilor-varsha-darayani-dead-body-found-in-pond","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजस्थान: कांग्रेस महिला पार्षद की तालाब में तैरती मिली लाश, मानसिक रूप से थीं परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजस्थान: कांग्रेस महिला पार्षद की तालाब में तैरती मिली लाश, मानसिक रूप से थीं परेशान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 05 Jan 2022 05:48 AM IST
विज्ञापन
सार
वर्षा दरयानी मानसिक रुप से परेशान थी, पूरी तरह से डिप्रेशन में चली गई थी और उनकी रीढ की हड्डी में हमेशा दर्द रहा करता था। इस बात से वह बहुत परेशान थी।

पार्षद वर्षा दरयानी
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
भीलवाड़ा में कांग्रेस पार्षद वर्षा दरयानी मंगलवार शाम को एक तालाब में मृत पाई गईं। पार्षद वर्षा दरयानी तीन बजे अपने स्थान से निकली और कुछ समय बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की लाश गांधी सागर तालाब में तैर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को पानी से बाहर निकलवाया और पार्षद पति और बेटे के द्वारा शिनाख्त की गई कि लाश पार्षद वर्षा दरयानी की है। इस बात से परिवार में हड़कंप मच गया। भीमगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्ड 42 से कांग्रेस पार्षद थी दरयानी
मृतका के पक्ष की तरफ से ये भी जानकारी हासिल हुई है कि वर्षा मानसिक रुप से परेशान थीं, पूरी तरह से डिप्रेशन में चली गई थीं और उनकी रीढ की हड्डी में हमेशा दर्द रहा करता था ज्यादा देर ना तो खड़े रह सकती थीं और ना ही ज्यादा देर तक बैठ पाती थीं। ऐसे में वह बहुत परेशान थीं। कई चिकित्सकों को दिखा दिया लेकिन कोई इलाज लगा नहीं था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है और शीघ्र ही पार्षद की मृत्यु की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है।