सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Rajasthan Lalsot police station Dausa police paid dowry for three daughters of sweeper gave 1.11 lakh rupees

पुलिस का नेक काम: भावुक हुई मां...जब उनकी तीन बेटियों की शादी में पहुंचा पूरा थाना, दिए रुपये और खूब सामान

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 01 May 2025 07:23 PM IST
सार

Police Filled Dowry: थाने में सफाई का काम करने वाली सुनीता देवी की तीन बेटियों की शादी में पुलिसकर्मियों ने मामा बनकर मायरा भरा। थाने के सभी पुलिसकर्मी मिलकर 1.11 लाख रुपये नकद, कपड़े और बर्तन लेकर पहुंचे।

विज्ञापन
Rajasthan Lalsot police station Dausa police paid dowry for three daughters of sweeper gave 1.11 lakh rupees
सफाईकर्मी की तीनों बेटियां और पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा जिले में लालसोट थाना पुलिस ने सीआई श्रीकिशन मीणा के नेतृत्व में थाने में वर्षों से कार्यरत सुनीता देवी की बेटियों की शादी में भात भरने के लिए पहुंचे। लालसोट शहर के बड़ा मोहल्ला निवासी सुनीता देवी पत्नी अमरचंद हरिजन लालसोट थाने में कई वर्षों से सफाई का कार्य कर रही हैं। वहीं, सुनीता देवी के तीन बेटियां सुमन, मनीषा और सोना और एक बेटा है।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि 30 अप्रैल 2025 को सुनीता देवी की तीनों बेटियों की शादी हुई। ऐसे में लालसोट पुलिस थाना ने सामाजिक सरोकार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भात भरा है। जहां भात में पुलिस ने एक लाख 11 हजार रुपये नकद और कपड़े दिए हैं। पुलिस के द्वारा निभाए गए सामाजिक सरोकार को लेकर क्षेत्र में पुलिस के प्रति सकारात्मक चर्चा हो रही है, जो बेहतर समाज बनाने के प्रति लालसोट पुलिस थाना ने प्रतिबद्धता दिखाई है।

Rajasthan Lalsot police station Dausa police paid dowry for three daughters of sweeper gave 1.11 lakh rupees
मायरा भरते हुए पुलिस - फोटो : अमर उजाला

बता दें कि सुनीता की तीन बेटियों की शादी आखातीज पर हुई, जिसका निमंत्रण सुनीता ने पुलिस स्टॉफ को दिया था। सुनीता की आर्थिक स्थिति को स्टॉफ मानसिक रूप से पहचानता है। ऐसे में थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों ने सहयोग का निर्णय लेते हुए अपनी तनख्वाह में से राशि एकत्र की और ऑफिस स्टॉफ से सहयोग लेकर सुनीता वाल्मीकि की बेटियों की शादी में मे मायरा भरा। थानाधिकारी श्रीकिशन मीणा का कहना है, सुनीता वाल्मीकि हमारे परिवार का हिस्सा हैं। उनके सुख-दुख के साथ खड़ा रहना हमारा फर्ज है।

यह भी पढ़ें: थप्पड़ कांड वाले नरेश मीणा को एक मामले में राहत तो मिली, लेकिन अब भी जेल में बंद हैं, जानें

Rajasthan Lalsot police station Dausa police paid dowry for three daughters of sweeper gave 1.11 lakh rupees
मायरा भरते हुए पुलिस - फोटो : अमर उजाला

पुलिस जब मायरा लेकर सुनीता के घर पहुंची, तो गांव की महिलाओं ने मांगलिक गीतों के साथ स्वागत किया। गेट पर सुनीता को बहन की तरह साड़ी ओढ़ाकर भात न्योतने की रस्म की गई। इस दृश्य ने सुनीता को भावुक कर दिया, उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े, जिस सम्मान और अपनत्व के साथ पुलिस ने यह भूमिका निभाई, वह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांस्टेबल सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ाया, इसलिए मांगी थी घूस

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed