{"_id":"67e020922af1cf72770693ea","slug":"dholpur-news-fraud-of-50-000-by-changing-atm-pin-elderly-tricked-under-the-pretext-of-help-2025-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dholpur News: एटीएम पिन बदलने के बहाने की 50 हजार की ठगी, बुजुर्ग को मदद का झांसा देकर दिखाई चालाकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dholpur News: एटीएम पिन बदलने के बहाने की 50 हजार की ठगी, बुजुर्ग को मदद का झांसा देकर दिखाई चालाकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 23 Mar 2025 08:25 PM IST
विज्ञापन
सार
जिले के बाड़ी कस्बे में एक बदमाश ने बुजुर्ग को एटीएम पिन बदलने के बहाने मदद का झांसा दिया और कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये निकाल लिए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि बैंक बंद होने के कारण सीसीटीवी फुटेज की जांच सोमवार को की जाएगी।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के बाड़ी कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम के बाहर एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। एक युवक ने वृद्ध व्यक्ति को धोखे में रखकर एटीएम पिन बदलवाया और कार्ड की अदला-बदली कर दी। इसके बाद ठग ने वृद्ध के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Trending Videos
घटना बाड़ी कस्बे के वार्ड नंबर 18, मोहल्ला संतरास पाड़ा निवासी मोहम्मद शरीफ खां के साथ हुई। 60 वर्षीय शरीफ पत्थर की जालियों की कारीगरी का काम करते हैं और मजदूरों का हिसाब करने के लिए उन्हें रुपयों की जरूरत थी। इसीलिए शनिवार को वे अपनी चेकबुक और पासबुक लेकर बाड़ी स्थित पीएनबी शाखा पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार होने के कारण बैंक बंद था, इसलिए उन्होंने एटीएम से पैसे निकालने का निर्णय लिया। वह पीएनबी के एटीएम कक्ष में गए और कई बार पिन डालने का प्रयास किया, लेकिन पिन याद नहीं आया। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को फोन कर पिन नंबर पूछने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: राणा सांगा पर सपा सांसद की अभद्र टिप्पणी से मचा बवाल, सीएम समेत कई नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
इसी बीच एक युवक एटीएम कक्ष में दाखिल हुआ। शरीफ ने उससे मदद मांगी और पूछा कि वह कहां का रहने वाला है। युवक ने जवाब दिया कि वह करौली का रहने वाला है और चौकी में अपने दोस्त से मिलने आया है। शरीफ ने उसे बताया कि वह एटीएम पिन भूल गए हैं और युवक से पिन बदलने में मदद करने के लिए कहा।
युवक ने बड़ी चालाकी से शरीफ से एटीएम कार्ड लिया और पिन बदलने के लिए कहा। युवक ने पिन बदलने के दौरान ओटीपी भी मांगा, जिसे शरीफ ने उसे दे दिया। युवक ने पिन बदल दिया और फिर कार्ड वापस करते हुए कहा, "अंकल जी, ये लीजिए अपना कार्ड, मैं टॉयलेट जाकर आता हूं।" लेकिन उसने चुपके से कार्ड बदल दिया और फरार हो गया।
कुछ ही देर में शरीफ के मोबाइल पर 20 हजार रुपये निकालने का पहला मैसेज आया। फिर कुछ मिनट बाद दूसरा मैसेज आया, जिसमें फिर से 20 हजार रुपये निकाले जाने की सूचना थी। परेशान होकर शरीफ ने तुरंत पुलिस चौकी जाकर मामले की जानकारी दी।
पुलिस चौकी में ही तीसरा मैसेज आया, जिसमें 10 हजार रुपये और निकाले जाने का जिक्र था। ऐसे में शरीफ को समझ आ गया कि उनके साथ ठगी हो गई है। उन्होंने तुरंत अपने बेटे को फोन कर बाकी बचे रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करवा दिए।
टाउन चौकी इंचार्ज श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि शनिवार और रविवार को बैंक बंद था, जिसके कारण सीसीटीवी फुटेज खंगालने में देरी हुई। सोमवार को बैंक खुलने के बाद फुटेज और अन्य डिटेल्स लेकर मामले की जांच शुरू की जाएगी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित को धौलपुर साइबर थाने भेजा गया है, जहां ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति से एटीएम पिन या कार्ड की मदद न लें।