{"_id":"68d0feae3b9ad9de9b0b1856","slug":"dholpur-news-woman-thrashed-with-whips-by-faith-healer-over-ghost-possession-accused-arrested-2025-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dholpur News: अंधविश्वास का खौफनाक खेल, महिला पर भूत का साया बताकर भोपा ने कोड़ों से पीटा, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dholpur News: अंधविश्वास का खौफनाक खेल, महिला पर भूत का साया बताकर भोपा ने कोड़ों से पीटा, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 22 Sep 2025 01:17 PM IST
सार
भारली गांव में एक महिला पर भूत-प्रेत का असर बताकर एक भोपा ने बेरहमी से कोड़ों से उसकी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
भोपा ने महिला को कोड़ों से पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के बसेड़ी उपखंड के गांव भारली में अंधविश्वास का एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक भोपा ने महिला पर भूत-प्रेत का असर बताकर उसकी बेरहमी से कोड़ों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
वायरल वीडियो में महिला को लगातार पिटते देखा जा सकता है जबकि आसपास खड़े लोग भैरव बाबा के जयकारे लगा रहे हैं। वीडियो सामने आते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jaipur News: फर्जी कंपनियां खोलकर निवेशकों संग 50 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, SOG ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार
बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भोपा बंटी पुत्र रनवीर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में यदि महिला से मारपीट और अंधविश्वास फैलाने की पुष्टि होती है तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अंधविश्वास और झाड़-फूंक जैसी कुप्रथाओं से दूर रहें और मानसिक या शारीरिक समस्या होने पर डॉक्टरों से इलाज कराएं। थाना प्रभारी ने कहा कि अशिक्षा और अंधविश्वास के चलते भोपा जैसे लोग महिलाओं को निशाना बनाते हैं, जिससे उनका शारीरिक शोषण होने के साथ-साथ सामाजिक प्रतिष्ठा भी प्रभावित होती है।