धौलपुर के सैंपऊ पुलिस थाने में शुक्रवार को एक आरोपी को छुड़ाने पहुंची महिलाओं और ग्रामीणों के हंगामे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। भीड़ ने थाने का घेराव कर पथराव किया, पुलिसकर्मियों से हाथापाई की और उनकी वर्दी फाड़ दी। यह स्थिति करीब आधे घंटे तक चली और थाने के कई सरकारी रिकॉर्ड खराब हो गए और कुर्सियां भी टूट गईं। भीड़ ने थाने के कक्ष में बंद आरोपी को छुड़ाने के लिए पत्थर और ईंटों से गेट तोड़ने का प्रयास भी किया।
धौलपुर थाने में महिलाओं का हाईवोल्टेज ड्रामा: पुलिस से धक्का-मुक्की, वर्दी भी फाड़ी; आरोपी को छुड़ाने पहुंचीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 10 Oct 2025 06:22 PM IST
सार
Dholpur Crime: धौलपुर में आरोपी को छुड़ाने पहुंची महिलाओं और ग्रामीणों ने सैंपऊ थाने का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की और थाने को क्षतिग्रस्त किया। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर कई लोगों को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन