सब्सक्राइब करें

धौलपुर थाने में महिलाओं का हाईवोल्टेज ड्रामा: पुलिस से धक्का-मुक्की, वर्दी भी फाड़ी; आरोपी को छुड़ाने पहुंचीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 10 Oct 2025 06:22 PM IST
सार

Dholpur Crime: धौलपुर में आरोपी को छुड़ाने पहुंची महिलाओं और ग्रामीणों ने सैंपऊ थाने का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की और थाने को क्षतिग्रस्त किया। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर कई लोगों को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी।
 

विज्ञापन
Dholpur Crime: Women-villagers scuffled with police, even tore their uniforms; they had come to rescue accused
थाने में हंगामा करतीं महिलाएं - फोटो : अमर उजाला

धौलपुर के सैंपऊ पुलिस थाने में शुक्रवार को एक आरोपी को छुड़ाने पहुंची महिलाओं और ग्रामीणों के हंगामे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। भीड़ ने थाने का घेराव कर पथराव किया, पुलिसकर्मियों से हाथापाई की और उनकी वर्दी फाड़ दी। यह स्थिति करीब आधे घंटे तक चली और थाने के कई सरकारी रिकॉर्ड खराब हो गए और कुर्सियां भी टूट गईं। भीड़ ने थाने के कक्ष में बंद आरोपी को छुड़ाने के लिए पत्थर और ईंटों से गेट तोड़ने का प्रयास भी किया।



सीओ की त्वरित कार्रवाई से शांत हुई स्थिति
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ अनूप कुमार यादव को सूचना दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद थाने और आसपास के क्षेत्र में शांति बहाल की। पुलिस ने इस मामले में कई महिलाओं और युवकों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
 

Trending Videos
Dholpur Crime: Women-villagers scuffled with police, even tore their uniforms; they had come to rescue accused
महिलाओं और ग्रामीणों ने पुलिस की धक्का-मुक्की - फोटो : अमर उजाला

अपराधी की गिरफ्तारी और ग्रामीणों का विरोध
जानकारी के अनुसार, सैंपऊ थाना पुलिस तसीमों गांव में एक अपराधी को पकड़ने गई थी। मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी को पकड़ा गया, लेकिन तभी बड़ी संख्या में महिला और पुरुष इकट्ठा हो गए और आरोपी को पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया।

यह भी पढ़ें- अमानवीय कृत्य: कमरे पर बुलाकर काटीं महिला की दोनों टांगें, लूट लिए चांदी के कड़े; पांच घंटे में आरोपी गिरफ्तार
 
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को छुड़ाने में सहयोग करने वाले एक युवक को पकड़ लिया। जब पुलिस उस सहयोगी आरोपी को थाने ले जा रही थी, तब ग्रामीणों ने रास्ता रोकने का प्रयास किया। कठिन प्रयासों के बाद ही पुलिस आरोपी और उसके सहयोगी को थाने तक लाने में सफल हुई। इसके तुरंत बाद ही बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Dholpur Crime: Women-villagers scuffled with police, even tore their uniforms; they had come to rescue accused
आसपास मची अफरातफरी - फोटो : अमर उजाला

थाने पर हुए नुकसान और जांच जारी
भीड़ के हंगामे के कारण थाने के सरकारी रिकॉर्ड फाड़ दिए गए, कुर्सियां टूट गईं और थाने के अंदर गेट तोड़ने का प्रयास हुआ। पुलिस अब पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बच्ची को अकेला देख घर में घुसा शख्स, दुष्कर्म करने की कोशिश की; पॉक्सो के तहत मामला दर्ज

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed