{"_id":"688c9f06700680276b0fc946","slug":"dholpur-news-loader-swept-away-in-strong-current-while-crossing-chambal-s-parvati-river-two-youths-missing-2025-08-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dholpur News: धौलपुर में चंबल की पार्वती नदी को पार करना पड़ा भारी, तेज बहाव में बहा लोडर; दो युवक लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dholpur News: धौलपुर में चंबल की पार्वती नदी को पार करना पड़ा भारी, तेज बहाव में बहा लोडर; दो युवक लापता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 01 Aug 2025 04:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Dholpur News: धौलपुर में चंबल की पार्वती नदी को पार करना भारी पड़ गया, जब उसके तेज बहाव में एक लोडर बह गया और दो युवक लापता हो गए। खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।

नदी के तेज बहाव में बहा लोडर, दोनों युवक भी लापता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के धौलपुर जिले से एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले में चंबल की पार्वती नदी को पार करने की कोशिश जानलेवा साबित हुई, जब तेज बहाव में एक लोडर गाड़ी बह गई। लोडर में सवार दो युवक देखते ही देखते नदी की गहराइयों में समा गए।

Trending Videos
यह भी पढ़ें- Jaipur: BJP कार्यकारिणी की पोस्ट पर बवाल, CM-डिप्टी CM की सिफारिशों से तय हुए नाम; विरोध के बाद पोस्ट हटाई गई
विज्ञापन
विज्ञापन
यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर रूह कांप जाती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पानी का तेज बहाव लोडर को बहा ले जाता है और कुछ ही पलों में वाहन सहित दोनों युवक नदी में लापता हो जाते हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले थे, जो किसी काम से धौलपुर आए थे। घटना के बाद से ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर मौजूद है, लेकिन अब तक युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
यह भी पढ़ें- Jaipur: योग प्रशिक्षकों की वेतन बढ़ोतरी-स्थायी पदों की मांग तेज, 10 दिन में समाधान न होने पर दी ऐसी चेतावनी