सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dholpur News ›   Dholpur News: Police raid on interstate gambling den, 12 accused arrested; cash worth lakhs and 3 cars seized

Dholpur News: अंतरराज्यीय जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 12 आरोपी गिरफ्तार; लाखों की नकदी और तीन कारें जब्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 13 Jul 2025 08:43 PM IST
सार

Dholpur News: पुलिस ने बताया कि मौके से गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह अड्डा लंबे समय से सक्रिय था। 

विज्ञापन
Dholpur News: Police raid on interstate gambling den, 12 accused arrested; cash worth lakhs and 3 cars seized
पुलिस की गिरफ्त में जुआरी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धौलपुर जिले में पुलिस ने रविवार को जुए के एक अंतरराज्यीय अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह जुआ एक मकान के भीतर संचालित हो रहा था, जहां उत्तर प्रदेश और राजस्थान से जुआरी हार-जीत का दांव खेल रहे थे। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार लाख 2200 रुपये की नकदी के साथ-साथ तीन कारें भी जब्त की गई हैं।

Trending Videos

 
भागने की कोशिश कर रहे थे कुछ आरोपी
मनिया थाना क्षेत्र के गांव बिरौंधा स्थित रामवीर कुशवाह के मकान में जुए का यह अड्डा चल रहा था। डीएसटी प्रभारी प्रेम सिंह को मुखबिर से इसकी सूचना मिली, जिसके बाद डीएसटी टीम और मनिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने योजना बनाकर मकान की घेराबंदी की और छापा मारा। इस दौरान कई आरोपी जुए की बाजी लगाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए, जबकि कुछ आरोपी मकान की दीवार फांदकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Alwar News: मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत, समोला चौक पर मिला शव; इलाके में फैली सनसनी
 
गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान
कार्रवाई में गिरफ्तार जुआरियों की पहचान उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न स्थानों से हुई है। पकड़े गए आरोपियों में यूपी के इरादतनगर, सैया, खेरागढ़ और खानपुर के निवासी शामिल हैं, वहीं धौलपुर जिले के दिहोली, रहना और विचोला गांव के जुआरी भी गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों के पास से ₹4,02,200 की नकदी और तीन कारें जब्त की गई हैं, जिन्हें जुए के अड्डे तक आने-जाने में प्रयोग किया जा रहा था।


 
सीओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मौके से गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह अड्डा लंबे समय से सक्रिय था, और इसकी भनक पुलिस को पहले भी लग चुकी थी। लेकिन इस बार सूचना पुख्ता होने के कारण सफल कार्रवाई संभव हो सकी।

यह भी पढ़ें- Alwar News: गोगामेड़ी दर्शन से लौटते वक्त पिकअप पलटी, अलवर के 40 श्रद्धालु घायल; झुंझुनू में हुआ हादसा
 
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अंतरराज्यीय नेटवर्क को तोड़ने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। धौलपुर जिले में हाल ही में नशे, हथियारों और जुए के खिलाफ चल रही क्लीन-अप मुहिम के तहत यह एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed