Dholpur News: भारी बारिश के कारण चंबल नदी उफान पर, खतरे के निशान के करीब; लोगों की आवाजाही पर रोक
Dholpur: केंद्रीय जल आयोग की टीम लगातार नदी के जलस्तर की निगरानी कर रही है। कनिष्ठ अभियंता लखी लाल मीणा और कुशल सहायक विवेकानंद हर घंटे गेज रीडिंग ले रहे हैं।
विस्तार
चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है। मध्य प्रदेश, हाड़ौती क्षेत्र और धौलपुर जिले में हो रही बारिश के चलते नदी में पानी की आवक तेजी से बढ़ी है। सोमवार को कोटा बैराज से करीब दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी का जल स्तर 130.35 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 130.79 मीटर है।
केंद्रीय जल आयोग की टीम लगातार नदी के जलस्तर की निगरानी कर रही है। कनिष्ठ अभियंता लखी लाल मीणा और कुशल सहायक विवेकानंद हर घंटे गेज रीडिंग ले रहे हैं। प्रशासन ने एहतियातन नदी किनारे और जलभराव वाले इलाकों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है ताकि कोई हादसा न हो।
पढ़ें: सांप ने काटा तो थैली में बंद कर पहुंचा अस्पताल, समय रहते उपचार मिलने से खतरा टला
जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग ने भी अलर्ट मोड पर रहते हुए राहत-बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक चंबल नदी का जल स्तर यदि 135 मीटर से ऊपर पहुंचता है तो सात दर्जन से अधिक गांवों और ढाणियों में पानी घुसने से बाढ़ की स्थिति बन सकती है। गौरतलब है कि वर्ष 2022 में चंबल ने विकराल रूप लेते हुए 146.50 मीटर तक का जल स्तर छू लिया था, जिससे दर्जनों गांव जलमग्न हो गए थे। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।